logo-image

Asian Games: बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को मिली राहत, एशियाई खेलों के लिए नहीं देनें होंगे ट्रायल

Asian Games 2023: बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग नहीं लेना पड़ेगा. दोनों को ट्रायल से छूट दे दी गई है.

Updated on: 18 Jul 2023, 08:09 PM

नई दिल्ली:

Asian Games 2023: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों से अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल अब दोनों खिलाड़ियों को एशियाई खेलों के ट्रायल नहीं देना होगा. दोनों पहलवानों को ट्रायल से छूट मिल गई है. डब्ल्यूएफआई (WFI) के एडहॉक कमेटी ने इस बात की जानकारी दी है कि वह वह सभी वर्गों के चयन के लिए ट्रायल कराएगा, लेकिन पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा और महिला 53 किग्रा वर्ग के विनर को स्टैंडबाई के तौर पर रखा जाएगा. एडहॉक कमेटी के सर्कुलर में बजरंग और विनेश का नाम नहीं है, लेकिन पैनल के सदस्य अशोक गर्ग ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से पुष्टि की कि दोनों पहलवानों को ट्रायल से छूट दी गई है.

कब होना है ट्रायल?

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की एडहॉक कमेटी ने 22 और 23 जुलाई को केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में ट्रायल आयोजित कराने का फैसला लिया है. विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया इसका हिस्सा नहीं होंगे. उनके भारवर्ग में जो खिलाड़ी ट्रायल में जीत हासिल करेंगे उन्हें स्टैंडबाय में रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: IND vs WI : रोहित और कोहली के बीच इस नंबर के लिए जंग, वेस्‍टइंडीज सीरीज में कौन मारेगा बाजी

विदेश में तैयारी कर रहे हैं पहलवान

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और बीजेपी सांसद के खिलाफ यौन शोषण को लेकर आंदोलन करने वाले सभी 6 पहलवान इस समय विदेशों में अपनी खेल की तैयारियां कर रहे हैं. विनेश चौथा रैंकिंग टूर्नामेंट खेलने हंगरी गई हैं. वहीं साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान अमेरिका में अपनी तैयारी कर रहे हैं. जबकि बजरंग पुनिया, जितेंदर और संगीता किर्गिस्तान में अपनी तैयारी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: राजदूत से हैलकेट तक, धोनी के गैराज में भरी हुई हैं लग्जरी बाइक्स, यहां देखें पूरा कलेक्शन

विनेश फोगाट से काफी उम्मीद 

विनेश फोगाट एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों दोनों में गोल्ड मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं. इसके अलावा वह साल 2019 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए नामांकित होने वाली एकमात्र भारतीय पहलवान हैं. बर्मिंघम 2022 में उन्होंने श्रीलंका की चामोद्या केशनी मदुरावलगे डॉन को हराया था. इस बार भी उनसे गोल्ड की उम्मीद है.