logo-image

Hockey World Cup 2023 : भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती, ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़े

IND vs ENG Hockey World Cup 2023 : आज हॉकी विश्व कप 2023 में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होने जा रहा है.

Updated on: 15 Jan 2023, 10:01 AM

highlights

  • हॉकी विश्व कप में भारत का आज दूसरा मुकाबला
  • इंग्लैंड के साथ टीम भिड़ेगी
  • जीत की राह को कायम करना चाहेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली:

IND vs ENG Hockey World Cup 2023 : आज हॉकी विश्व कप 2023 में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होने जा रहा है. भारत अपने पहले मुकाबले में स्पेन को मात दे चुका है. हालांकि इंग्लैंड के साथ होने वाला मैच टीम इंडिया के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. भारत के कोच टीम को पहले ही सतर्क कर चुके हैं. जैसा आप जानते हैं कि इंग्लैंड के हॉकी विश्व कप में रिकॉर्ड काफी अच्छे रहे हैं. टीम पिछले तीन विश्व कप से टॉप 3 में फिनिश करते हुए आ रही है. वहीं भारत की बात करें तो 43 साल के सपने को लेकर टीम इस विश्व कप में उतरी है. साल 1975 के बाद टीम जीत नहीं सकी है. आज आपको बताते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच हॉकी के मुकाबले में क्या हेड टू हेड आंकड़े रहे हैं. 

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड ओवरऑल

  1. मैच: 133
  2. भारत जीता: 25
  3. इंग्लैंड जीता: 86
  4. ड्रा: 22

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : धोनी की ये सोच चेन्नई के आएगी काम, बनाएगी फिर बादशाह!

भारत बनाम इंग्लैंड एफआईएच हॉकी विश्व कप में हेड टू हेड

  1. मैच: 8
  2. भारत जीता: 3
  3. इंग्लैंड जीत: 4
  4. ड्रॉ: 1

यह भी पढ़ें: 2016 में MS Dhoni से T20-ODI की कप्तानी लेना चाहते थे Virat Kohli, पूर्व फील्डिंग कोच का बड़ा खुलासा

पिछले 3 मैचों में भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड

  1. मिलान: 3
  2. भारत जीता: 1
  3. इंग्लैंड जीता: 0
  4. ड्रा: 2

आंकड़ों से साफ है कि भारत पिछले 3 हुए मुकाबलों में इंग्लैंड पर भारी पड़ा है. साथ में विश्व कप के अंदर भी इंग्लैंड को कड़ी टक्कर मिली है. लेकिन जब बात ओवरऑल की बात आती है तो भारत बहुत पीछे नजर आता है. टीम 133 मैचों में से सिर्फ 25 मुकाबले अपने नाम कर सका है. आज का मुकाबला टीम के विश्व कप सफर के लिए बड़ा है. भारत अगर इंग्लैंड को हरा देता है तो राह और आसान हो जाएगी.