logo-image

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: इन खिलाड़ियों ने जीता फाइनल का खिताब

ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जापान की युता वतानबे और अरीसा हिगाशीनो की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया।

Updated on: 19 Mar 2018, 08:18 AM

नई दिल्ली:

रविवार को खेले गए ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जापान की युता वतानबे और अरीसा हिगाशीनो की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया तो वहीं ताइवान की ताइ जु यिंग ने लगातार दूसरी बार जीता महिला एकल खिताब अपने नाम किया। आइए जानते हैं रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में क्या हुआ

जापान ने पहली बार जीता मिश्रित युगल खिताब

जापान की युता वतानबे और अरीसा हिगाशीनो की जोड़ी ने रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप का मिश्रित युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर नया इतिहास रचा। वर्ल्ड नम्बर-48 युता-अरीसा की जोड़ी ने जापान को इस चैम्पियनशिप में मिश्रित युगल वर्ग का पहला खिताब दिलाया है।

युता-अरीसा की जापानी जोड़ी ने वर्ल्ड नम्बर-14 चीनी जोड़ी झेंग सिवेई और हुआंग याकियोंग को एक घंटे और दो मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-21, 22-20, 21-16 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

इस जीत के साथ ही युता और अरीसा की जोड़ी ने इसी साल इंडोनेशिया मास्टर्स में झेंग और हुआंग के हाथों मिली हार का बदला पूरा किया। दोनों जोड़ियां अब तक दो बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं और ऐसे में स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है।

ताइवान की ताइ जु यिंग ने लगातार दूसरी बार जीता महिला एकल खिताब

वल्र्ड नम्बर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी ताइवान की ताइ जु यिंग ने रविवार को फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-2 जापान की अकाने यामागुची को मात देने के साथ ही लगातार दूसरी बार ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। यिंग ने पिछले साल भी इस चैम्पियनशिप में खिताबी जीत हासिल की थी और ऐसे में उन्होंने जापान की यामागुची को उनके खिताब को छीनने का मौका नहीं दिया।

महिला एकल वर्ग के फाइनल में यिंग ने यामागुची को 44 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 22-20, 21-13 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

इस हार के कारण यामागुची अपने करियर का पहला ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप खिताब जीतने से चूक गईं। उन्हें रजत रदक से संतोष करना पड़ा।

यिंग और यामागुची 10वीं बार करियर में आमने-सामने थीं, जिसमें ताइवान की खिलाड़ी ने जीत हासिल कर दोनों के बीच मुकाबलों का स्कोर 6-4 कर लिया है।

पिछले साल यिंग ने इस चैम्पियनशिप के फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को सीधे गेमों में 21-16, 22-20 से हराकर पहली बार ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप का खिताब जीता था।

और पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने जड़ा छक्का, भारत बना चैंपियन