logo-image
लोकसभा चुनाव

KXIP vs CSK Highlights : CSK ने KXIP को दस विकेट से हराया, मिले दो प्‍वाइंट्स

आईपीएल 2020 में आज एमएस धोनी अपना बहुत खास मैच खेल रहे हैं. आज का मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को हर हाल में जीतना ही होगा. आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस से जीतने के बाद सीएसके की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है.

Updated on: 04 Oct 2020, 06:51 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2020 में आज एमएस धोनी अपना बहुत खास मैच खेल रहे हैं. आज का मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को हर हाल में जीतना ही होगा. आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस से जीतने के बाद सीएसके की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है. ऐसे में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. सीएसके कभी भी प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे नहीं रहना चाहेगी, आज का मैच जीतकर टीम दो प्‍वाइंट्स लेकर आगे बढ़ना चाहेगी, ताकि प्‍लेआफ में जाने की टीम की संभावना जिंदा बनी रहे. आज के मैच की दोनों टीमों की बात करें तो एक तरफ सीएसके की कप्‍तानी एमएस धोनी करेंगे, वहीं दूसरी ओर किंग्‍स इलेवन पंजाब की कप्‍तानी केएल राहुल करेंगे. किंग्‍स इलेवन पंजाब भी अपने दो लगातार मैच हार चुकी है. इसलिए किंग्‍स की कोशिश होगी कि ये मैच जीतकर आगे बढ़ा जाए. 

 

calenderIcon 23:44 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को आईपीएल 2020 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे. चेन्नई ने यह लक्ष्य 17.4 ओवरों में बिना विकेट खोकर हासिल कर लिया.

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 के आज के दूसरे मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और किंग्‍स इलेवन पंजाब यानी दोनों ही टीमों को आज का मैच जीतना बहुत जरूरी था. दोनों टीमों इस मैच से पहले चार में से तीन मैच हार चुकी थी. लेकिन आज की बाजी एमएस धोनी की टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने मार ली और किंग्‍स इलेवन पंजाब केवल मुंह ताकती रह गई. अब चेन्‍नई की टीम पांच में से दो मैच जीत चुकी है. इससे पहले टीम को पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली थी. इसके बाद लगातार तीन मैचों में उसे हार मिली थी और आशंका जताई जाने लगी थी कि कहीं टीम की हालत ये न हो जाए कि टीम प्‍लेआफ में भी न पहुंच पाए. अब चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम आज की जीत के साथ फिर से अच्‍छी राह पर लौट आई है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की जीत में दोनों सलामी बल्‍लेबाज शेन वाटसन और फॉफ डुप्‍लेसी ने शानदार बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया. यही दोनों बल्‍लेबाज इस मैच को जीत दिलाने में कामयाब हो गए.

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

CSK ने KXIP को दस विकेट से हराया, मिले दो प्‍वाइंट्स

calenderIcon 22:27 (IST)
shareIcon

फॉफ डुप्‍लेसी ने भी पूरा किया अर्धशतक, स्‍कोर 111/0

calenderIcon 22:24 (IST)
shareIcon

शेन वाटसन ने लगाया अर्धशतक, स्‍कोर 109/0

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

CSK के 100 रन पूरे, बिना नुकसान

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

पावर प्‍ले में CSK ने बनाए 60 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

CSK ने पांच ओवर में बनाए 41 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

KXIP की ओर से आज निकोलस पूरन कर रहे हैं कीपिंग 

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान लोकेश राहुल के अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. निकलोस पूरन ने 13 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दे इसमें अहम भूमिका निभाई. राहुल ने अपनी 63 रनों की पारी में 52 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया. चेन्नई के लिए शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए.

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ खेलते हुए किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 178 रन बनाए हैं. अब चेन्‍नई को यह मैच जीतने के लिए 179 रनों की जरूरत है. यह टोटल चेज करना वैसे बहुत मुश्‍किल काम नही है. किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से सबसे ज्‍यादा रन कप्‍तान केएल राहुल ने 52 गेंद में 63 रन की पारी खेली. यही इस पारी का एकमात्र अर्धशतक है.

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

KXIP ने 20 ओवर में चार विकेट पर बनाए 178 रन

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

दो गेंद पर दो झटके, केएल राहुल भी आउट, स्‍कोर 152/3

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन 33 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 152/3

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

केएल राहुल का अर्धशतक पूरा, KXIP का स्‍कोर 124/2

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

KXIP के 100 रन पूरे, राहुल और पूरन क्रीज पर

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

मंदीप सिंह 27 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 94/2

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट, KXIP का स्‍कोर 61/1

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

राहुल और मयंक के बीच 50 रन की ओपनिंग साझेदारी

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

KXIP ने छह ओवर में बनाए 46 रन, राहुल और मयंक क्रीज पर

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

KXIP तीन ओवर में 19 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

पहले ओवर में KXIP ने बनाए चार रन

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

किंग्स इलेवन पंजाब की प्‍लेइंग इलेवन : लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, रवि बिश्‍नाई, मोहम्‍मद शमी, शेल्‍डन कोट्रेल 

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्‍लेइंग इलेवन : शेन वॉटसन, अंबाती राडयू, फॉफ डुप्‍लेसी, एमएस धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, डीजे ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

KXIP ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

आईपीएल के इतिहास में अब तक दोनों टीमें 21 बार आमने सामने आ चुकी हैं. इन 21 मैचों में से 12 मैचों में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने जीते हैं, वहीं किंग्‍स इलेवन पंजाब के खाते में नौ ही जीत आई हैं. आज के कप्‍तान केएल राहुल इस अंतर को कम करने की कोशिश करेंगे, वहीं सीएसके की कोशिश होगी कि आज किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ 13वीं जीत दर्ज की जाए. साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्‍स ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को तीन बार हराया था. हालांकि तब से लेकर अब तक बहुत कुछ बदल चुका है. देखना होगा कि आज कौन सी टीम भारी पड़ती है.