logo-image

RCB vs KKR Dream11 Prediction : बैंगलोर और कोलकाता मैच में ये हो सकती है ड्रीम11 टीम, इन्हें बनाएं कप्तान और उपकप्तान

RCB vs KKR Dream11 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए टिप्स हैं....

Updated on: 29 Mar 2024, 04:04 PM

नई दिल्ली:

RCB vs KKR Dream11 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ये एक हाईवोल्टेज मुकाबला होगा, क्योंकि एक तरफ होगी फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बोल्ड आर्मी, वहीं उनके सामने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स. दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े हिट लगाने वाले प्लेयर्स मौजूद हैं. अगर आप भी इस मैच के लिए ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो आप यहां से हेल्प ले सकते हैं. 

ऐसे चुन सकते हैं आप बेस्ट ड्रीम-XI टीम 

विकेटकीपर: फिल साल्ट

बल्लेबाज:  विराट कोहली (उपकप्तान),  फाफ डु प्लेसिस, रिंकू सिंह

ऑलराउंडर:  सुनील नरेन , ग्लेन मैक्सवेल , आंद्रे रसेल (कप्तान) , कैमरून ग्रीन

गेंदबाज: मिशेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती

यहां देखें दोनों टीमों की संभावित-इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, यश दयाल

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित XI: श्रेयस अय्यर, फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती.

ऐसा है RCB cs KKR के हेड टू हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में. अब तक आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं, इसमें से RCB ने 14 और KKR ने 18 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं अगर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो यहां पर अब तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 7 मैच केकेआर और 4 मैच आरसीबी ने जीते हैं.

कैसी रहेगी पिच?

बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. छोटी बाउंड्री होने के चलते यहां बल्लेबाज खूब बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं. ऐसे में गेंदबाजों की यहां खूब पिटाई होती है. पिच की बात करें, तो चिन्नास्वामी की पिच फ्लैट होती है और बल्लेबाजों के लिए काफी हेल्पफुल भी होती है. इस मैदान पर अब तक खेले गए मुकाबले में 60% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं, 40% मैच दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीती है.