logo-image

LSG vs PBKS : लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिया 200 रनों का लक्ष्य, पूरन-पांड्या ने खेली ताबड़तोड़ पारी

LSG vs PBKS : लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, LSG ने 199/8 का स्कोर बोर्ड पर लगाया.

Updated on: 30 Mar 2024, 09:39 PM

नई दिल्ली:

LSG vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर LSG ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 200 रनों का टारगेट सेट किया है. अब यदि पंजाब किंग्स की टीम टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल करना चाहती है, तो उसे 200 रन बनाने होंगे. वहीं, LSG यदि इस स्कोर का बचाव कर लेती है, तो ये उसकी पहली जीत होगी. 

लखनऊ ने बनाया 199/8 का स्कोर

पंजाब किंग्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी निकोलस पूरन ने संभाली. हालांकि, केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे और बैटिंग करने भी आए. पहले विकेट के लिए केएल और क्विंटन डी कॉक के बीच 35 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन, अर्शदीप सिंह ने केएल राहुल को 15(9) रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. देवदत्त पडिक्कल 9, मार्कस स्टोइनिस 19, क्विंटन डी कॉक 54(38), पर आउट हुए. इसके बाद निकोलस पूरन 42(21) रन की तेज पारी खेलकर रबाडा का शिकार हुए.

आयुष बडोनी 8, रवि बिश्नोई गोल्डन डक और मोहसिन खान 2(1) पर आउट हुए. क्रुणाल पांड्या ने 22 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली और नाबाद पवेलियन लौटे. इस तरह लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. बता दें, पंजाब की ओर से सैम करन ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और कगीसो रबाडा - राहुल चाहर ने 1-1 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें : LSG vs PBKS: पंजाब के खिलाफ मैच में लखनऊ की कप्तानी नहीं करेंगे केएल राहुल, जानें क्या है वजह

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.