logo-image
लोकसभा चुनाव

Dinesh Karthik : दिनेश कार्तिक लेने वाले हैं संन्यास, ये होगा आखिरी मैच!

Dinesh Karthik : RCB के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक संन्यास लेने वाले हैं. आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है.

Updated on: 07 Mar 2024, 11:01 AM

नई दिल्ली:

Dinesh Karthik : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल 2024 आखिरी सीजन हो सकता है. रिपोर्ट्स के माध्यम से ये बात सामने आई है कि Dinesh Karthik आईपीएल से संन्यास लेकर अपना पूरा फोकस घरेलू क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं. हालांकि, अभी क्रिकेट की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. बता दें, आईपीएल 2024 में कार्तिक RCB के लिए खेलते नजर आने वाले हैं.

आईपीएल से संन्यास लेना चाहते हैं कार्तिक

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. इससे पहले रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो कार्तिक अपना सारा फोकस घरेलू क्रिकेट में लगाना चाहते हैं और तमिलनाडु टीम को और आगे ले जाना चाहते हैं. आपको बता दें, हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु को मुंबई के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ वह फाइनल की रेस से बाहर हो गई और मुंबई ने फाइनल की टिकट कटाई. हालांकि, इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा नहीं थे.

आंकड़ों की बात करें, तो कार्तिक ने 242 आईपीएल मैचों में 132.71 की स्ट्राइक रेट व 25.81 के औसत से 4516 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक लगाए हैं. 

कई टीमों के लिए खेला है IPL

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik ) 2008 से ही आईपीएल में एक्टिव प्लेयर रहे हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी. उन्होंने दिल्ली के लिए 2008-10 तक खेला और फिर 2014 में भी वह दिल्ली का हिस्सा बने. 2011 में वह पंजाब किंग्स में चले गए. 2012-13 में कार्तिक मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. 2015 में उनकी आरसीबी में एंट्री हुई. 2016-17 में वह गुजरात लायंस के साथ रहे, फिर 2018-21 तक वह कोलकाता नाइट राइटर्स के साथ रहे. फिर आईपीएल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में एक बार फिर कार्तिक RCB का हिस्सा बन गए और फिलहाल वह बोल्ड आर्मी का ही हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें : कोहली और रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा IPL 2024 का ऑरेंज कैप विजेता, चहल की भविष्यवाणी