logo-image

IPL 2023 : SRH के अभिषेक शर्मा ने लगाई चौकों की झड़ी, हाफ सेंचुरी पूरी

IPL 2023, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals, Abhishek Sharma hits Half Century : इंडियन प्रीमियर लीग का 40वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये मैच हैदराबार सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें प्वॉइंट टेबल पर सबसे पीछे की दो टीमें हैं. मैच की शुरुआत में हैदराबाद की टीम ने...

Updated on: 29 Apr 2023, 08:28 PM

highlights

  • दिल्ली कैपिटल के खिलाफ हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी
  • अभिषेक शर्मा नाबाद अर्धशतक लगाकार क्रीज पर डटे
  • दूसरे छोर से लगातार गिर रहे हैं विकेट

दिल्ली:

IPL 2023, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals, Abhishek Sharma hits Half Century : इंडियन प्रीमियर लीग का 40वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये मैच हैदराबार सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें प्वॉइंट टेबल पर सबसे पीछे की दो टीमें हैं. मैच की शुरुआत में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. SRH के ओपनर अभिषेक शर्मा ने दो विकेट गिरने के बावजूद विस्फोटक बल्लेबाज की और सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना अर्धशतक महज 25 गेंदों पर पूरा कर लिया. उन्होंने चौकों की मानों झड़ी लगा दी हो और 9 चौकों के साथ 1छक्का लगाकर मैदान पर डटे हुए थे.

हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर मयंक अग्रवाल महज 5 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में पवैलियन लौट गए. तो तीसरे नंबर पर आए राहुल त्रिपाठी 10 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए. मयंक का विकेट इशांत शर्मा ने लिया, तो राहुल त्रिपाठी मिचेल मार्श के शिकार बने. इस दौरान स्कोर बोर्ड पर टंगे थे महज 44 रन. इसके बावजूद अभिषेक ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी है. खबर लिखे जाने तक हैदराबाद ने 9 ओवरों में 2 विकेट खोकर 83 रन बना लिये हैं. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 7 विकेट से हराया, प्वॉइंट टेबल के बने टॉपर

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्क्रम (कप्तान), हेनरिच क्लास (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकिल हुसैन और उमरान मलिक. 

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेट कीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, प्रियम गर्ग, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, इशांत शर्मा और मुकेश कुमार.