logo-image
लोकसभा चुनाव

IPL 2023 : CSK ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, KL Rahul की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

LSG vs RCB का मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Updated on: 03 May 2023, 03:44 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 का 45वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में इस मैच में लखनऊ की कप्तानी क्रुणाल पांड्या करेंगे. मैच की शुरुआत चेन्नई  सुपर किंग्स के टॉस जीतने के साथ हुई है. जहां, एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में अब लखनऊ बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी. बता दें, वेट आउटफील्ड के चलते मैच 15 मिनट देरी से शुरू होगा. 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. दीपक चाहर फिट होकर प्लेइंग इलेवन में शामिल हो गए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 :

केएल राहुल इंजरी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स का मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने मनन वोहरा को ओपनिंग के लिए चुना है. वहीं टीम की कमान क्रुणाल पांड्या कर रहे हैं. 

काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.

पिच रिपोर्ट पर डालें एक नजर

LSG vs CSKका मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. यदि पिच की बात करें, तो पिच पर स्पिन और तेज दोनों ही तरह के गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी. अब तक IPL 2023 में इस मैदान पर 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 2 मैचों में चेजिंग टीम ने जीत दर्ज की है. पिछले मैच की बात करें, तो बारिश के चलते पिच काफी स्लो हो गई थी. जहां, RCB ने 126 रनों के स्कोर को सफलतापूर्वक बचाव किया था.