logo-image
लोकसभा चुनाव

IPL 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट के पास मौका, बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

Updated on: 19 May 2022, 05:54 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है, सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आईपीएल (IPL) के इस सीजन का 67वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में है. आरसीबी (RCB) के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि आरसीबी की प्लेऑफ में बने रहना है तो मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. इसी के साथ ही आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास भी एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से उम्मीद के अनुसार रन नहीं निकला है. आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली तीन बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं. आज के मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन निकलता है, तो आरसीबी की ओर से 7000 रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 57 रनों की जरुरत है. 

आज विराट कोहली (Virat Kohli) 57 रन बना लेते हैं, तो आरसीबी की टीम से खेलने हुए 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हो जाएंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) चैंपियंस लीग को मिलाकर आरसीबी (RCB) की टीम से खेलते हुए अब तक 6943 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल को चाहिए और सैलरी, कही ऐसी बात लखनऊ दंग!

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 236 रन ही निकल पाया है. इस दौरान विराट कोहली एक अर्धशतक ही लगा पाएं हैं. विराट को आईपीएल करियर की बात करें तो विराट कोहली आईपीएल के 220 मैचों की 212 पारियों में 6519 रन बनाए हैं.