logo-image
लोकसभा चुनाव

नीदरलैंड की जीत से टीम इंडिया को हुआ बड़ा फायदा, प्वॉइंट्स टेबल देखकर खुद जान लें सच्चाई

World Cup 2023 Updated Points Table : साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप 2023 में हराकर नीदरलैंड ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. लेकिन, अंक तालिका में नीदरलैंड की इस जीत से टीम इंडिया को भी फायदा हुआ है... आइए आपको बताते हैं कैसे...

Updated on: 17 Oct 2023, 11:23 PM

नई दिल्ली:

World Cup 2023 Updated Points Table : वर्ल्ड कप 2023 में एक के बाद एक उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. अभी इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत का जश्न चल ही रहा था की 17 अक्टूबर को नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर एक और उलटफेर कर दिया. बारिश से प्रभावित इस मैच में नीदरलैंड ने 38 रन से जीत दर्ज की और 2 अंक हासिल किए. नतीजन, अब प्वॉइंट्स टेबल में भी उलटफेर देखने को मिल रहा है. तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं किस टीम को हुआ फायदा...

नीदरलैंड ने खोला जीत का खाता

साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में बारिश आई, जिसके कारण ओवरों को घटाया गया और मुकाबला 43 ओवर में खेला गया. जहां, नीदरलैंड की टीम ने 38 रन से जीत दर्ज की. इस जीत से नीदरलैंड को 2 अंक मिले हैं और उसने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ अब ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में 9वें स्तान पर आ गई है. वहीं साउथ अफ्रीका की बात करें, तो हारने के बावजूद टेंबा बावुमा की टीम 4 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बरकरार है.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN : पुणे में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? एक ही जगह मिलेंगे सारे आंकड़े

साउथ अफ्रीका के हारने से भारत को हुआ फायदा

नीदरलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की हार से टीम इंडिया को भी फायदा हुआ है. दरअसल, मौजूदा समय में टीम इंडिया अंक तालिका में नंबर-1 पर है और साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है. अब यदि अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ जीतती, तो वह 6 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच जाती. ऐसे में भारतीय टीम खिसककर दूसरे स्थान पर आ जाती. बताते चलें, अब वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ एक ही टीम बची है, जिसने जीत का खाता नहीं खोला है और वो है श्रीलंका...