logo-image

विराट के शतक पर फ्री बिरियानी खिला रहा ये दुकानदार, आप भी कर लो ऑर्डर

Virat Kohli : विराट कोहली के 50वें शतक का जश्न हर कोई मना रहा है. मगर, इस बीच मुजफ्फरनगर का एक बिरियानी वाला मुफ्त में बिरियानी खिला रहा है...

Updated on: 15 Nov 2023, 09:54 PM

नई दिल्ली:

Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बना रहा है. बुधवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे मुकाबले में भी विराट का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 113 गेंदों पर 117 रनों की शतकीय पारी खेली. विराट ने अपने शतक से सचिन तेंदुलकर के 50 वनडे शतकों का रिकॉर्ड चूर-चूर कर दिया. इस बीच मुजफ्फरनगर के एक फेमस बिरियान वाला मुफ्त में बिरियानी खिला रहा है, क्योंकि उन्होंने स्कीम निकाली थी कि विराट जितने रन बनाएंगे, वो उतने प्रतिशत का डिस्काउंट देंगे. ऐसे में अब 117 रन बने, तो बिरियानी मुफ्त हो गई...

Virat Kohli के शतक पर फ्री बिरियानी

दुनियाभर में विराट कोहली के शतक की धूम है. भारत में हर क्रिकेट फैन ने विराट की इस सेंचुरी को जिया. मगर, इस बीच मुजफ्फरनगर के मशहूर हाजी मकबूल की ताहरी के मालिक मोहम्मद दानिश रिजवान ने अलग ही अंदाज में विराट के शतक को सेलिब्रेट किया है. रिजवान ने वर्ल्ड कप में स्पेशल ऑफर निकाला है, जिसके अनुसार, विराट कोहली जितने रन बनाएंगे, ग्राहकों को उतना डिस्काउंट देंगे. विराट ने जितने रन बनाए, वह उतना डिस्काउंट देंगे. अब चूंकि, सेमीफाइनल में विराट ने 117 रन बना दिए हैं, तो अब वह मुफ्त में ही बिरियानी खिला रहे हैं. अब, चूंकि, विराट ने सेमीफाइनल में 117 रन बनाए, तो 

दानिश ने कहा था कि, इस वर्ल्ड कप में भारत का मैच जिस किसी भी टीम के साथ लाइव होगा, हमारा ये ऑफर रहेगा. हम तो चाहते हैं कि विराट डबल सेंचुरी बना दे और हम लोगों को 2-2 प्लेयर बिरियानी खिलाएं. सेमीफाइनल मैच के शुरू होने से पहले ही 450 लोगों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराया था.

ये भी पढ़ें : VIDEO : विराट ने GOD OF CRICKET को झुककर किया सलाम... अनुष्का के रिएक्शन ने लूटी महफिल

Virat Kohli ने तोड़ा सचिन का महारिकॉर्ड

सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से 50वां वनडे शतक आ गया है. इस  शतक तक पहुंचने में विराट ने 107 गेंदें ली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया. विराट कोहली के 50वें वनडे शतक ने सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़कर रख दिया है. सचिन ने अपने वनडे करियर का आखिरी शतक 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. वह उनका 49वां वनडे शतक था. Virat Kohli ने 50वें शतक तक पहुंचने के लिए 279 रन की पारियां लीं. वहीं, सचिन ने 452 पारियों में 49 शतक बनाए थे. 

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली ने तोड़ दिया सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास