logo-image
लोकसभा चुनाव

SA vs BAN Live Score : साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी

SA vs BAN : दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Updated on: 24 Oct 2023, 01:36 PM

नई दिल्ली:

SA vs BAN Live Score Update : दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े में आमने-सामने है. अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब बांग्लादेश की टीम गेंदबाजी करने उतरेगी. इस मैच में भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह एडन मार्करम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग11 में आज लुंगी नगिदी नहीं हैं. उनकी जगह लिजाड विलियम्स आए हैं. जबकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की टीम में वापसी हुई है. 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग11

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिज़ाद विलियम्स.

बांग्लादेश की प्लेइंग11

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद. 

यह भी पढ़ें: PAK vs AFG : मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम, बस और फिर काबुल की सड़कें, पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान का जश्न

दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 3 मैच जीत चुकी है. वहीं बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है. ऐसे में शाकिब अल हसन की टीम आज बड़ा उलटफेर करना चाहेगी. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ बांग्लादेश के लिए यह करना आसान नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें: ताजमहल की खूबसूरती में खोए एडम जंपा, तारीफ में कही ऐसी बात, जो जीत लेगी आपका दिल

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है. दरअसल, यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 399 रन बनाए थे. उसके खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से जीत हासिल कर सकती है.