logo-image

IND vs SL : शमी-सिराज और बुमराह के सामने 55 रनों पर ढेर हुई श्रीलंका, भारत ने दर्ज की वनडे वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत

IND vs SL Live Score : भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह श्रीलंकाई टीम को घुटने पर ला दिया.

Updated on: 02 Nov 2023, 08:50 PM

नई दिल्ली:

IND vs SL World Cup 2023 Highlight : भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत हासिल की है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया. यह इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की लगातार 7वीं जीत है. इसी के साथ भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला देश बन गया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका के सामने 358 रनों का टारगेट दिया. जवाब में श्रीलंका की टीम 55 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत के मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. इसी के साथ वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जबकि सिराज ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली. 

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट पर रनों का स्कोर खड़ा किया है. भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली 88 और श्रेयस अय्यर 82 रन बनाए. जडेजा ने अहम 35 रन बनाए. जबकि केएल राहुल ने 21 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं चमीरा को एक विकेट मिला. 

 

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : बेहद खराब हालत में श्रीलंका टीम


17 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट पर 43 रन है. कुलदीप यादव ने यह ओवर मेडन डाला.  शमी 4 विकेट ले चुके हैं. जबकि सिराज को 3 विकेट मिला . वहीं बुमराह को एक सफलता मिली है. 

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : भारतीय गेंदबाजों का जलवा


इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी है. 29 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने 8 विकेट गंवा दिए हैं. शमी 4 विकेट ले चुके हैं. जबकि सिराज को 3 विकेट मिला . वहीं बुमराह को एक सफलता मिली है. 

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : ऑलआउट के करीब श्रीलंका


इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी है. 22 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने 7 विकेट गंवा दिए हैं. शमी और सिराज 3-3 विकेट ले चुके हैं. वहीं बुमराह ने एक विकेट चटकाया है. 

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : भारतीय गेंदबाजों को कहर 


वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी है. 14 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने 6 विकेट गंवा दिए हैं. 9वां ओवर मोहम्मद शमी ने डाला. उन्होंने लगातार दो गेंदों में 2 खिलाड़ियों को चलता किया. 10 ओवर के बाद श्रीलंका ने 6 विकेट पर 14 रन बनाए. बुमराह 1 और मोहम्मद सिराज 3 और शमी 2 विकेट ले चुके हैं.

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : भारत की दमदार शुरुआत


भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में गजब की शुरुआत की है. बुमराह एक और सिराज 3 विकेट ले चुके हैं. श्रीलंका के 3 खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए. वहीं कप्तान कुशल मेंडिस 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 7 रन है. बुमराह ने यह ओवर मेडन डाला.

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : वानखेड़े में मोहम्मद सिराज का कहर


मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने 3 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. बुमराह ने पारी की पहली ही गेंद पर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद दूसरे ओवर में सिराज ने 2 खिलाड़ियों को चलता किया. फिर चौथे ओवर में एक और भारत को सफलता दिलाई. सिराज बिना कोई रन दिए 3 विकेट हासिल कर चुके हैं. 

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : बुमराह के बाद सिराज का कमाल


भारतीय गेंदबाजों ने दमदार शुरुआत की है. बुमराह के बाद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने दूसरे ही ओवर में श्रीलंका के दो खिलाड़ियों को चलता किया. 3 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया. पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने और सदीरा समरविक्रमा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score :  पारी की पहली ही गेंद पर श्रीलंका ने गंवाया विकेट


358 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ओपनिंग करने आए. श्रीलंकाई पारी की पहली ही गेंद पर बुमराह ने निसांका को अपना शिकार बनाया. श्रीलंका ने बिना खाता खोले ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. बुमराह ने पहले ओवर में एक विकेट के साथ 2 रन दिए.

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : श्रीलंका ने भारत को दिया 358 रनों का लक्ष्य


मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट पर रनों का स्कोर खड़ा किया है. भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली 88 और श्रेयस अय्यर 82 रन बनाए. जडेजा ने अहम 35 रन बनाए. जबकि केएल राहुल ने 21 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं चमीरा को एक विकेट मिला. 


इनिंग ब्रेक........................

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score  : शमी लौटे पवेलियन


भारत को 7वां झटका लगा है शमी 2 रन बनाकर रनआउट हुए. उन्हें कुशल मेंडिस ने विकेट के पीछे से रनआउट किया. 

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 82 रन बनाकर अय्यर आउट


मुंबई के वानखेड़े में श्रेयस अय्यर एक तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें भी मदुशंका ने अपना शिकार बनाया. मदुशंका का ये 5वां विकेट है. अय्यर 56 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट पर 339 रन है. जडेजा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 320/5


47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 320 रन है. अय्यर काफी शानदार खेल रहे हैं. अडेजा भी उनका साथ दे रहे हैं. अय्यर 53 गेंदों में 70 और जडेजा 14 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 304/5


45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 304 रन है. अय्यर 45 गेंदों में 59 और जडेजा 10 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 288/5


42वें ओवर में भारत को सूर्या के रूप में पांचवा झटका लगा. सूर्या 9 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. फिर रवींद्र जडेजा बल्लेबजी करने आए.  43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 288 रन है. अय्यर 38 गेंदों में 53 और जडेजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : भारत को लगा चौथा झटका


भारत को चौथा झटका लगा है. केएल राहुल 19 गेदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें चमीरा ने पवेलियन भेजा. अब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए हैं. 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट 264 रन है. अय्यर 38 और सूर्या 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 255/3


भारत का स्कोर 39 ओवर के बाद 3 विकेट पर 255 रन हो गया है. केएल राहुल 18 गेंद पर 21 और श्रेयस अय्यर 30 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 239/3


भारत का स्कोर 36 ओवर के बाद 3 विकेट पर 239 रन हो गया है. अय्यर और केएल राहुल काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. केएल राहुल 12 गेंद पर 16 और श्रेयस अय्यर 17 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 214/3


भारत का स्कोर 34 ओवर के बाद 3 विकेट पर 172 रन हो गया है. रजिथा के इस ओवर से एक चौका और एक छक्का आया.  केएल राहुल 7 और श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : विराट कोहली 88 रन पर आउट


भारत को तीसरा झटका लगा है. विराट कोहली जो कि काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे. वह अपने 49वां वनडे शतक से चूक गए हैं. मदुशंका ने उन्हें 88 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. मैदान पर अब केएल राहुल आए हैं. 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 199 रन है. 

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : भारत को लगा दूसरा झटका


भारत को 193 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 92 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ने पवेलियन भेजा. अब मैदान पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट 193 पर रन है. कोहली रन 87 बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 172/1


भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद एक विकेट पर 172 रन हो गया है. कोहली अपने शतक के करीब पहुंच रहे हैं. यहां से भारत एक बड़ा लक्ष्य श्रीलंका के सामने रख सकता है. कोहली 84 और गिल 75 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : मजबूत स्थिति में भारत


भारत का स्कोर 26 ओवर के बाद एक विकेट पर 162 रन हो गया है. कोहली 82 और गिल 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 132/1


भारत का स्कोर 22 ओवर के बाद एक विकेट पर 132 रन है. रजिथा के इस ओवर में कोहली ने एक शानदार चौका लगाया. कोहली 64 गेंदों में 63 और गिल 67 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : शुभमन गिल ने भी लगाई फिफ्टी


विराट कोहली के बाद शुभमन गिल ने भी शानदार अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 55 गेंदों में अपना फिफ्टी पूरा किया. भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद एक विकेट पर 119 रन है. कोहली 53 और गिल 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : कोहली ने जड़ी फिफ्टी


विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 50 गेंदों में अपना फिफ्टी पूरा किया. भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद एक विकेट पर 106 रन है. कोहली 52 और गिल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88/1


भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद एक विकेट पर 88 रन है. कोहली और गिल भारत की पारी को अच्छे संभाल लिया है. दोनों ऐसे ही कुछ ओवर और खेल गए तो भारत श्रीलंका के खिलाफ एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकता है. कोहली 41 और गिल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

IND Vs SL Live Score: गिल-कोहली ने भारत को दिलाई अच्छी शुरुआत



रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोहली और गिल ने भारत की पारी संभाल ली है. 13 ओवर के बाद भारत का  स्कोर 1 विकेट पर 82 रन है. विराट कोहली 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 33 पर पहुंच चुके हैं.


calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 60/1


भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 60 रन है. कोहली और गिल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. गिल 22 और कोहली 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/1


भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद एक विकेट पर 57 रन है. कोहली ने रजिथा के इस ओवर में गिल ने एक शानदार चौका जड़ा.  गिल 21 और कोहली 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/1


भारत का स्कोर 7 ओवर के बाद एक विकेट पर 42 रन है. कोहली ने राजिथा के इस ओवर में कोहली ने 2 शानदार चौके लगाए.  गिल 10 और कोहली 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/1


कोहली और गिल भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट पर 31 रन है.  गिल 9 और कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/1


भारत का स्कोर 3 ओवर के बाद एक विकेट पर 14 रन है. कोहली ने मदुशंका के इस ओवर में एक शानदार चौका जड़ा. गिल का अभी खाता नहीं खुला है. जबकि कोहली 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

IND vs SL live Score : चमीरा ने डाला मेडन ओवर


भारत ने पहले ही ओवर में रोहित के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. चमीरा ने दूसरा ओवर मेडन डाला. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 8 रन है. 

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : भारत को रोहित के रूप में लगा पहला झटका


भारत को पारी की दूसरी ही गेंद पर झटका लगा है. रोहित शर्मा को मदुशंका ने बोल्ड आउट किया. रोहित एक चौका लगाकर पवेलियन लौटे.

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score Update : रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर रहे हैं ओपनिंग 


भारत बनाम श्रीलंका का मैच शुरू हो चुका है. भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए हैं. 

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन



श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका


calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन



भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज


calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live Score : श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी



मुंबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा.  


calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

IND vs SL Live : भारत बनाम श्रीलंका लाइव मैच अपडेट्स



नमस्कार. भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 33वां मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.