logo-image

IND vs BAN Live Streaming : कब और कहां फ्री में देखें भारत बनाम बांग्लादेश का मैच, यहां जानें सभी डिटेल्स

IND vs BAN : भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैच को फ्री में कैसे देख सकते हैं.

Updated on: 18 Oct 2023, 05:05 PM

नई दिल्ली:

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 17वां मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन शुरुआत किया है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है. इसमें से दो मुकाबले में भारत ने बड़ी टीम के खिलाफ जीत हासिल की है. आइए जानते हैं कि भारत बनाम बांग्लादेश मैच को फ्री में कहां देख सकते हैं?

वर्ल्ड कप 2023 का रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया है. भारतीय टीम काफी अच्छे फॉर्म में लग रही है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती तीनों मैच में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल पर इस वक्त टॉप पर काबिज है. ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. हालांकि बांग्लादेश की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. भारतीय उपमहाद्वीप में उसकी टीम बहुत खतरनाक साबित हो सकती है. 

वर्ल्ड कप 2023 में कब खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश मैच कब खेला जाएगा?

  • भारत और बांग्लादेश का मैच गुरुवार, 19 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

  • भारत और बांग्लादेश के बीच का यह वर्ल्ड कप 2023 का मैच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, पुणे में खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश का मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

  • वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश का मैट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर होगी?

  • वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के मैच को फ्री में कहां पर देख सकते हैं?

  • वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के मैच को फ्री में डिज्नी+हॉटस्टार की मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं.

पुणे में कैसा ही रहेगा मौसम का मिजाज (IND vs BAN Weather Reports)

पुणे में मैच के दिन धूप छाई रहेगी और थोड़े बहुत बादल छाए रह सकते हैं. जहां तक मौसम की बात है तो तापमान अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकत है. वहीं उमस भी 50 फीसदी रहने की संभावा है. और अच्छी बात यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दोनों टीमों की ये हो सकती है संभावित प्लेइंग11  (IND vs BAN Playing 11)

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश- तनजीद हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हसन शंतो, शाकिब-अल-हसन (कप्तान), मुशफिरकुर रहमान (विकेटकीपर), तौहीद ह्रदय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शौर्दुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान