logo-image

World Cup: सेमीफाइनल में मिली पहली हार के बाद जानें क्या बोले एरॉन फिंच

मेजबान इंग्लैंड ने गुरुवार को उसे आठ विकेटों से मात दी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) का छठी बार विश्व कप (World Cup) जीतने का सपना भी अधूरा रह गया.

Updated on: 12 Jul 2019, 07:59 AM

नई दिल्ली:

मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) गुरुवार को आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 से बाहर हो गई. मेजबान इंग्लैंड ने गुरुवार को उसे आठ विकेटों से मात दी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) का छठी बार विश्व कप (World Cup) जीतने का सपना भी अधूरा रह गया. अगर एक साल पीछे जाया जाए तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) बेहद कमजोर टीम मानी जा रही थी. बॉल टेम्पिरिंग विवाद में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के प्रतिबंधित होने के बाद से ऑस्ट्रेलिया (Australia) बिखर गई थी. उसे देखते हुए बीते छह महीनों में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने जो सुधार किया और विश्व कप (World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंची, उसने सभी को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के जुझारूपन के बारे में बताया. टीम के कप्तान भी यही मानते हैं. 

और पढ़ें: World Cup: बर्मिंघम में एरॉन फिंच के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड, नहीं रखना चाहेंगे याद

एरॉन फिंच (Aron Finch) ने सेमीफाइनल के बाद कहा, 'इस विश्व कप (World Cup) से हमें काफी कुछ सीखने को मिला खासकर पिछले साल को देखते हुए जब हम यहां आए थे. आप हमेशा जीतना चाहते हो लेकिन इस टीम ने हमें यहां तक पहुंचाने के लिए जो किया उस पर मुझे गर्व है. बीते तकरीबन छह महीनों में हमने अपने आप को साबित किया है, लेकिन यह हार फिर भी चुभती है.'

एरॉन फिंच (Aron Finch) ने साथ ही इंग्लैंड की तारीफ की और कहा कि मेजबान टीम ने उन्हें एकतरफा तरीक से हराया.

और पढ़ें:  अगर विराट कोहली सेमीफाइनल नहीं खेलते तो यह विश्‍व कप हमारा होता! जानें कैसे

एरॉन फिंच (Aron Finch) ने कहा, 'हम आज एकतरफा हार के शिकार हुए. उन्होंने जिस तरह गेंद से शुरुआत कर लय हासिल की उसने मैच पर बड़ा प्रभाव डाला. वहां से हमारे लिए वापसी करना मुश्किल था. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और सही जगह पर गेंद फेंकी.'