logo-image
लोकसभा चुनाव

World Cup, AUS vs WI: विश्व के इस महान क्रिकेटर ने गलत अंपायरिंग के लिए जमकर की ICC की आलोचना

मिचेल स्टार्क ने मुकाबले में क्रिस गेल को आउट किया. हालांकि, वह गेंद नो बॉल थी लेकिन गैफनी ने सही निर्णय नहीं लिया.

Updated on: 07 Jun 2019, 03:33 PM

नॉटिंघम:

महान क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए विश्व कप मुकाबले में खराब अम्पायरिंग करने के लिए मैच अधिकारियों की जमकर आलोचना की. ट्रेंट ब्रिज में गुरुवार को खेले गए मैच में अम्पायरों ने कई गलतियां की और वेस्टइंडीज 15 रनों से मुकाबला हार गया. फील्ड पर मौजूद अम्पायर क्रिस गैफनी और रुचिरा पल्लियागुर्गे ने दो-दो गलत फैसले दिए जिसे डीआरएस ने गलत ठहरा दिया.

ये भी पढ़ें- World Cup, PAK vs SL Live: ब्रिस्टल के मैदान में पाकिस्तान-श्रीलंका पर भारी पड़ रही बारिश, टॉस में देरी

मिचेल स्टार्क ने मुकाबले में क्रिस गेल को आउट किया. हालांकि, वह गेंद नो बॉल थी लेकिन गैफनी ने सही निर्णय नहीं लिया. 'न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू' ने होल्डिंग के हवाले से बताया, "मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन इस मैच में अम्पायरिंग बेहद खराब रही है."

ये भी पढ़ें- 'पाकिस्‍तानी टीम मैदान पर नमाज पढ़ती है तब ICC को तकलीफ क्‍यों नहीं होती'

होल्डिंग ने कहा, "जब मैं खेलता था तब अम्पायर उतने सख्त नहीं थे जितने वे आज हैं. आपको एक बार अपील करने की इजाजत होती थी, आप अम्पायर के सामने दो, तीन या चार बार अपील नहीं करते थे, यह पहली चीज है." उन्होंने कहा, "वह डर (ऑस्ट्रेलिया की अपील से) रहे हैं जिसका मतलब है कि वे कमजोर हैं. दोनों बेहद खराब अम्पायरिंग कर रहे हैं."