logo-image
लोकसभा चुनाव

IND vs AUS Womens टी-20 विश्वकप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया, मंधाना की तूफानी पारी

भारत ने यहां आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप-बी मैच में शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Updated on: 17 Nov 2018, 11:45 PM

गयाना:

भारतीय महिला टीम ने शनिवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में जारी टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने चौथे मैच में आस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 83 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 रनों की पारी खेली. इन दोनों के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए हुई 68 रनों की साझेदारी के दम पर भारत 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

मंधाना ने अपनी तेज तर्रार पारी में 55 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और तीन छक्के लगाए. कप्तान ने 27 गेंदो में तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से आतिशी पारी खेली. आस्ट्रेलिया के लिए एलिसे पैरी ने तीन विकेट लिए. एशले गर्डनर, डेलिसे किममिंसे ने दो-दो विकेट लिए. मेगन शट को एक सफलता मिली.

टीम :

भारत : स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डायलन हेमलता, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, राधा यादव, पूनम यादव और अरुंधति रॉय.

आस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, एलीसा हैली (विकेटकीपर), एश्नलेग गार्डनर, एलीसे विलेनी, राइकल हैयनेस, एलीसे पैरी, सोफी मोलिनीउक्स, डेलिसा किमिंसे, टायला व्लामिंक, मेगन शट.

calenderIcon 23:36 (IST)
shareIcon

19.4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट, भारत को 48 रनों से मिली शानदार जीत

calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा, 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 99/5

calenderIcon 23:19 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 90/4

calenderIcon 23:10 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 69/4

calenderIcon 23:10 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 61/4



calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, राधा यादव ने लिया कप्तान मेग लेनिंग का विकेट, 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 57/3

calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 56/2

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 44/2

calenderIcon 22:40 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, दीप्ति शर्मा को मिला विकेट, दूसरा विकेट भी गिरा, 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 31/2

calenderIcon 22:39 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 20/0

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी शुरू, एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 11/0

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

अंतिम ओवर में भारत के दो विकेट गिरे, ऑस्ट्रेलिया को मिला 168 रनों का लक्ष्य, 20 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 167/8



calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

19 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 159/6

calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

83 रनों की तूफानी पारी खेल मंधाना आउट, भारत का छठा विकेट गिरा, मंधाना ने टी20 में 1000 रन भी पूरे किए

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

भारत का पांचवा विकेट भी गिरा, डायलन हेमलता आते ही आउट, 17 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 137/5

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

भारत का चौथा विकेट गिरा, वेदा कृष्णामूर्ति आउट, 16 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 136/4

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 128/3

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

14 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 120/3, मंधाना की शानदार बल्लेबाजी जारी

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

भारत का तीसरा विकेट गिरा, हरमनप्रीत कौर शानदार 46 रन बनाकर आउट, वेदा कृष्णामूर्ति बल्लेबाजी के लिए आईं

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा, 12 ओवर के बाद स्कोर- 105/2, हरमनप्रीत भी लय में

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 91/2

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

मंधाना का अर्द्धशतक पूरा, 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 83/2, मजबूत स्थिति में दोनों बल्लेबाज

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

8 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 59/2, मंधाना अर्द्धशतक के करीब

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

भारत का दूसरा विकेट गिरा, जेमिमा रॉड्रिगेज 6 रन बनाकर आउट, कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के लिए आई

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

एक बार फिर स्मृति मंधाना ने जड़ा शानदार छक्का और चौका, 6 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 46/1



calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

स्मृति मंधाना के बल्ले से निकला पहला छक्का, 5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 33/1

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 20/1

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 12/1

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

जेमिमा रॉड्रिगेज बल्लेबाजी के लिए आई, 2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 5/1

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

एक ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 2/0

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, टीम में दो बदलाव- मिताली राज को आराम देते हुए अनुजा पाटिल और मानसी जोशी की जगह अरुंधति रॉय.