logo-image

कौन हैं न्यूजीलैंड के स्नेहित रेड्डी? जिसका शुभमन गिल से है खास 'रिश्ता'

Snehith Reddy : अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के स्नेहित रेड्डी का नाम शुभमन गिल से क्यों जोड़ा जा रहा है? इसकी वजह स्नेहित का ही बयान है...

Updated on: 23 Jan 2024, 10:34 AM

नई दिल्ली:

Snehith Reddy : साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ने विजयी शुरुआत की है. कीवी टीम का सामना नेपाल से हुआ था, जहां टीम ने एक शानदार जीत दर्ज की, जिसके हीरो रहे 17 साल के स्नेहित रेड्डी. स्नेहिल ने 117.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 125 गेंदों पर 147 रनों की कमाल की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इसके बाद स्नेहिल ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसके बाद से उनका कनेक्शन भारत से जोड़ा जा रहा है...

Shubman Gill से क्या है कनेक्शन?

अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में स्नेहित रैड्डी (Snehil Reddy) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. उन्होंने 125 गेंदों पर 147 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके बाद स्नेहित ने बताया कि वह शुभमन गिल उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं और वह उनकी तरह खेलने की कोशिश करते हैं. ICC द्वारा अपलोड एक वीडियो में 17 वर्षीय स्नेहिल ने कहा, 'वह (शुभमन) मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिस तरह से उनका बल्ला गेंद से संपर्क में आता है, वह मुझे बहुत पसंद है. उनकी टाइमिंग कमाल है और मैंने अपनी बल्लेबाजी में उनकी नकल करने की कोशिश की है.'

स्नेहिल की बैटिंग देख लोगों को आई गिल की याद

जैसा कि स्नेहित ने वीडियो में बताया कि वह शुभमन गिल (Shubman Gill) की तरह शॉट्स खेलने की कोशिश करते हैं. यकीन मानिए, यदि आप उन्हें बैटिंग करते देखते, तो आपको उनमें शुभमन की झलक दिखती. इतना ही नहीं, शतक पूरा करने के बाद उनका सेलिब्रेशन स्टाइल भी बिल्कुल गिल जैसा ही था. स्नेहित ने अब खुलासा किया है कि वह भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को कॉपी करने की कोशिश करते हैं और उनकी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित भी हैं. बता दें, न्यूजीलैंड टीम अपना अगला मैच 27 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी.

भारतीय मूल के हैं स्नेहित

17 साल के स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) भले ही न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह भारतीय मूल के हैं. उनका जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. वो जब 1 साल के ही थे, तब उनके माता-पिता न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे. ऐसे में स्नेहित की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश बचपन से ही न्यूजीलैंड में हुई.

ये भी पढ़ें : 3 साल से सना को डेट कर रहे थे शोएब, भनक लगते ही सानिया मिर्जा ने उठाया था बड़ा कदम