logo-image

Danish Kaneria : पाकिस्तान में भी हो रहा है राम लला का इंतजार, पोस्ट जीत लेगा आपका दिल

Danish Kaneria On Ram Mandir : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने 22 जनवरी को होने वाले भव्य आयोजन की बात की है. उनका पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर छा गया...

Updated on: 14 Jan 2024, 04:19 PM

नई दिल्ली:

Danish Kaneria On Ram Mandir :  22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की धूम है. हर भारतीय इसके लिए उत्साहित है. मानो पूरे देश में जश्न का माहौल है. मगर, इस बीच भारत के पड़ोसी मुल्क यानि पाकिस्तान में भी कोई है जो राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. जी हां, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने 22 जनवरी को होने वाले भव्य आयोजन की बात की है. उनका पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर छा गया...

Danish Kaneria का ट्वीट वायरल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अयोध्या के राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर तैयार है और अब सिर्फ 8 दिन का इंतजार है. उन्होंने इसके साथ ही जय-जय श्री राम का नारा भी लिखा है. इस पोस्ट के साथ कनेरिया ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह भगवा झंडा लिए खड़े हैं. इस झंडे में भगवान राम की प्यारी सी छवि नजर आ रही है और उनका मंदिर भी दिखाई दे रहा है. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब दानिश कनेरिया ने भारत में चल रहे किसी विषय पर पोस्ट किया हो. हाल ही में उन्होंने लक्षदीप वाले मुद्दे पर भी उन्होंने ट्वीट किया था. भले ही उन्होंने ज्यादा कुछ लिखा नहीं था, मगर लक्षदीप लिखकर फायर वाली इमोजी लगाई थी, जो काफी कुछ बयां कर रही थी.

ये भी पढ़ें : कौन हैं ध्रुव जुरेल? जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला है पहला मौका

कैसा रहा दानिश कनेरिया का करियर

दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम से खेलने वाले चुनिंदा हिंदू क्रिकेटर्स में शुमार रहे. उन्होंने 2000 से 2010 तक अपने देश के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 261 टेस्ट और 15 वनडे विकेट चटकाए हैं.