logo-image
लोकसभा चुनाव

पाकिस्तान के नए कोच बन सकते हैंं मिस्बाह उल हक, बुधवार को आ सकता है फैसला

सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक अन्य पूर्व कप्तान वकार यूनिस को भी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने की संभावना है.

Updated on: 04 Sep 2019, 06:26 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) को बुधवार को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच सह मुख्य चयनकर्ता बनाए जाने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक अन्य पूर्व कप्तान वकार यूनिस को भी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने की संभावना है. एक विश्वसनीय सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, 'मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) के साथ उसके वेतन पैकेज को लेकर बातचीत पूरी करने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड बुधवार को घोषणा कर सकता है.' 

सूत्र ने कहा, 'वकार यूनिस ने भी बोर्ड के साथ वेतन को लेकर चर्चा पूरी कर ली है और उन्हें टीम का गेंदबाजी कोच बनाए जाने की संभावना है.'

और पढ़ें: SL vs NZ: ग्रैंडहोम-ब्रूस की पारी श्रीलंका पर पड़ी भारी, 4 विकेट से हराया, जीती सीरीज

सूत्र ने कहा, 'नए मुख्य कोच और उनके सहयोगी स्टाफ को 2023 विश्व कप तक प्रदर्शन आधारित अुनबंध दिया जाएगा.'

सूत्र के अनुसार मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) की नियुक्ति को पीसीबी (PCB) के मुख्य संरक्षक और प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन हासिल है. मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) ने पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से 75 टेस्ट और 162 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और साथ ही 2010 से 2017 के बीच पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बने.

और पढ़ें: Ashes 2019: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की टीम, वोक्स की जगह ओवरटन शामिल

मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) पहली बार किसी टीम को कोचिंग देने की जिम्मेदारी संभालेंगे. वह हालांकि विभिन्न स्तर पर विभिन्न टीमों के कप्तान रह चुके हैं.