logo-image

World Cup 2019: अभ्यास मैच में आज बांग्लादेश के भूखे शेरों से भिड़ेगी टीम इंडिया, विराट सेना के पास गलती सुधारने का आखिरी मौका

अपने पहले अभ्यास मैच में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में भारत की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी.

Updated on: 28 May 2019, 12:38 PM

नई दिल्ली:

विश्व कप 2019 से पहले टीम इंडिया अपने दूसरे अभ्यास मैच में मंगलवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी. कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में खेले जाने वाला भारत का दूसरा वॉर्म-अप मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा. विश्व कप से ठीक पहले अपनी गलतियों को सुधारने का भारत के पास यह आखिरी मौका है. 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला जाएगा. लीग राउंड में सभी टीमों को 9-9 मैच खेलने हैं. टूर्नामेंट में भारत का सबसे अहम मुकाबला पाकिस्तान के साथ 16 जून को खेला जाएगा.

अपने पहले अभ्यास मैच में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में भारत की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. मैच में भारत के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए थे. जडेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावशाली बैटिंग नहीं कर सका था चाहे वे विराट कोहली हों या खुद महेंद्र सिंह धोनी. इसके अलावा भारतीय गेंदबाजी भी काफी फीकी दिखाई दी थी.

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: इंग्लैंड के आगे अफगानिस्तान ने टेके घुटने, अभ्यास मैच में 9 विकेट से हराया

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में काफी कुछ सीखने को मिला. लिहाजा पहले अभ्यास मैच में मिली हार से सीख लेते हुए टीम इंडिया आज खेले जाने वाले दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करेगी. टीम इंडिया पूरी कोशिश में होगी कि वे बांग्लादेश के भूखे शेरों को बिल्कुल भी हल्के में न लें क्योंकि वे कभी भी विराट सेना का शिकार कर सकते हैं.

टीमें-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर और रवींद्र जडेजा.

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मस्ताफिजुर रहमान, अबु जायेद, माहमदुल्लाह, मोहम्मद सैफउद्दीन, मेहेदी हसन, मोसादेक हुसैन, शाकिब अल हसन, लिटन दास और मुश्फीकुर रहीम.