logo-image

ATP Rankings: नोवाक जोकोविक टॉप पर बरकरार, सितसिपास को हुआ नुकसान

स्पेन के राफेल नडाल दूसरे, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक तीम चौथे स्थान पर कायम हैं. सितसिपास पांचवें स्थान से नीचे खिसकर सातवें पर आ गए हैं.

Updated on: 12 Aug 2019, 10:47 PM

नई दिल्ली:

सर्बिया के नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं. ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टीफानो सितसिपास को हालांकि दो स्थान का नुकसान हुआ है. वहीं, इटली के फाबियो फोगनिनि शीर्ष-10 में शामिल होने में सफल रहे हैं. शीर्ष-4 में कोई बदलाव नहीं है. स्पेन के राफेल नडाल दूसरे, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक तीम चौथे स्थान पर कायम हैं. सितसिपास पांचवें स्थान से नीचे खिसकर सातवें पर आ गए हैं.

पांचवें पर जापान के केई निशिकोरी पहुंच गए हैं जबकि छठे पर जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव हैं.

और पढ़ें: टीम इंडिया के हेड कोच के लिए सीएसी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, रवि शास्त्री समेत यह दिग्गज शामिल

रूस के डेनियल मेडवेडेव एक स्थान आगे बढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने हमवतन कारेन खाचानोव को अपदस्थ कर यह स्थान हासिल किया है. कारेन नौवें स्थान पर आ गए हैं.

स्पेन के रोबर्ट बाउतिस्ता अगुट दो स्थान की छलांग के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन शीर्ष-10 से बाहर हो गए हैं. वह चार स्थान खिसक कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं.