logo-image
लोकसभा चुनाव

WhatsApp लाया नया फीचर! यूं बनाए रखेगा आपकी प्राइवेसी...

अभी तक वॉट्सऐप पर कॉल्स 'Peer टू Peer डायरेक्ट कनेक्शन' पर आधारित होती थी, जिससे आपकी आईपी एड्रेस के माध्यम से स्कैमर्स आपकी लोकेशन का पता लगा लेते हैं.

Updated on: 10 Nov 2023, 07:11 PM

:

वॉट्सऐप ने यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए एक नया फीचर्स लॉन्च किया है. इसे प्लेटफॉर्म पर लगातार हो रहे तमाम तरह के स्कैम्स के मद्देनजर इस फीचर्स को लॉन्च किया गया है, जिससे यूजर्स अब कॉलिंग के वक्त अपनी लोकेशन को हाइड कर सकते हैं. इस फीचर का नाम 'प्रोटेक्ट आईपी ऐड्रेस इन कॉल' है जिसे आप सेटिंग के अंदर जाकर एक्सेस कर सकते हैं. गौरतलब है कि, इस नए फीचर के बाद आपकी वॉट्सऐप कॉल सीधा नहीं, बल्कि कंपनी के सर्वर के जरिए दूसरी यूजर तक पहुंचेगी. इससे न सिर्फ आपकी लोकेशन हाइड रहेगी, बल्कि आपकी प्राइवेसी भी मेंटेन रहेगी. 

मालूम हो कि, अभी तक वॉट्सऐप पर कॉल्स 'Peer टू Peer डायरेक्ट कनेक्शन' पर आधारित होती थी, जिससे आपकी आईपी एड्रेस के माध्यम से स्कैमर्स आपकी लोकेशन का पता लगा लेते हैं. न सिर्फ इतना, बल्कि ये स्कैमर्स आपके आईपी एड्रेस से आपकी सर्च हिस्ट्री से लगाकर शॉपिंग आदि पर्सनल चीजों की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

यूं ऑन करें ये नया फीचर...

वॉट्सऐप के इस नए फीचर को लॉन्च करने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फोलो करना होगा. चलिए आपको ये पूरा तरीका बताते हैं. तो अगर आप 'प्रोटेक्ट आईपी ऐड्रेस इन कॉल्स' को ऑन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग में जाएं, जहां आपको अंदर एडवांस के ऑप्शन नजर आएंगे. अब यहां क्लिक करके,  इस 'प्रोटेक्ट आईपी ऐड्रेस इन कॉल्स' के ऑप्शन को ऑन कर लें. हालांकि ये भी जान लें कि, इस फीचर को चालू करने के बाद से ही, वॉट्सऐप कॉल में देरी या कॉल क्वॉलिटी प्रभावित हो सकती है. 

इन चीजों का भी रखें ख्याल...

इस फीचर को चालू करने के बाद, कुछ खास चीजों का ख्याल जरूर रखें. पहली चीज तो ये कि, इस नए फीचर को ऑन रखने के बावजूद भी आपकी कॉल एंड-टू-एंड एक्रिप्टेड रहेंगी. यानि आपकी प्राइवेसी जस की तस बरकरार रहेगी, इससे न तो आप क्या बात कर रहे हैं, ये कंपनी जान पाएगी. न ही कुछ और पर्सनल डिटेल पता लगा पाएगी.  

मालूम हो कि, अभी कुछ वक्त पहले ही कंपनी ने 'साइलेंस अननोन कॉल्स' नाम से एक फीचर लॉन्च किया था, जिसमें आपके फोन पर आने वाली अननोन नंबर की कॉल अपने आप ही म्यूट हो जाती है. ये बहुत ही बढ़िया तरीका है, जिससे आपको कोई भी डिस्टर्ब नहीं करता है.