logo-image

HDFC दे रहा है iPhone, iPad और MacBook पर 10,000 रुपये तक कैशबैक

नए साल के मौके पर कई जगह कई चीजों पर ऑफर मिल रहा है। ऐसा ही एक ऑफर एचडीएफसी बैंक भारत में आईफोन, आईपैड, मैकबुक और ऐप्पल वॉच वेरिएंट पर कैशबैक दे रहा है।

Updated on: 02 Jan 2018, 10:19 PM

नई दिल्ली:

नए साल के मौके पर कई जगह कई चीजों पर ऑफर मिल रहा है। ऐसा ही एक ऑफर एचडीएफसी बैंक दे रहा है।  एचडीएफसी बैंक भारत में आईफोन, आईपैड, मैकबुक और ऐप्पल वॉच वेरिएंट पर कैशबैक दे रहा है।

आईफोन और मैकबुक वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक जबकि आईपैड और ऐप्पल वॉच मॉडल पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Apple के प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले इस शानदार कैशबैक की सुविधा एक जनवरी से लेकर 11 मार्च, 2018 तक होगी। वहीं, ग्राहक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए से ईएमआई भी करा सकते हैं।

और पढ़ें: सेना पर BJP सांसद नेपाल सिंह के बिगड़े बोल, कहा- ये तो रोज मरेंगे

आईफोन 8 पर 7 हजार रुपये, आईफोन 8 प्लस पर 3 हजार, आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस पर दो हजार रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। आईफोन 6 खरीदने पर ग्राहकों को एक हजार रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

और पढ़ें: दिल्ली और उत्तर भारत कोहरे की चपेट में, कई फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट