logo-image

बीएसएनएल ने एसएमई, बड़े व्यापारियों के लिए शुरू की जीएसपी सेवा, जीएसटी रिटर्न भरने में मिलेगी मदद

बीएसएनएल ने छोटे और मझोले व्यापारियों (एसएमई) के साथ ही बड़े व्यापारियों को जीएसटी संबंधित सेवाएं मुहैया कराने के लिए टैक्समैन पब्लिकेशन के साथ साझेदारी में अखिल भारतीय स्तर पर इन सेवाओं की शुरुआत की है।

Updated on: 06 Sep 2017, 08:35 AM

नई दिल्ली:

सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मंगलवार को जीएसपी (जीएसटी सुविधा प्रदाता)/एएसपी (एप्लिकेशन सुविधा प्रदाता) सेवाओं की शुरुआत की।

बीएसएनएल ने छोटे और मझोले व्यापारियों (एसएमई) के साथ ही बड़े व्यापारियों को जीएसटी संबंधित सेवाएं मुहैया कराने के लिए टैक्समैन पब्लिकेशन के साथ साझेदारी में अखिल भारतीय स्तर पर इन सेवाओं की शुरुआत की है।

बीएसएनएल के मुताबिक, यह सेवा एसएमई और बड़े व्यापारियों के एक एप सॉफ्टवेयर के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी, जो एक हैंडहेंड डिवाइस/कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर जीएसटी संबंधी सारी सेवाएं देगा, जिसमें भुगतान के लिए जीएसटी चालान बनाना, जीएसटी रिटर्न दाखिल करना जैसी सेवाएं शामिल हैं। 

नीति आयोग ने जारी किया राष्ट्रीय पोषण रणनीति, कुपोषण से लड़ने में मिलेगी मदद

बयान में कहा गया है, 'यह सेवा दूरदराज के छोटे व्यापारियों, दुकानदारों तथा देश भर के एसएमई को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। यूजर नाम, बीएसएनएल फोन नंबर, ईमेल आदि जैसी आधारभूत जानकारी देकर इन सेवाओं को हासिल कर सकते हैं।'

बीएसएनएल ने कहा कि जीएसपी/एएसपी सेवाएं फिलहाल ग्राहकों को मुफ्त उपलब्ध हैं, जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जीएसटी टैब के तहत 'जीएसपी सर्विस' में जाकर हासिल की जा सकती है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भाग्वत बोले, भारत सुरक्षा एवं रक्षा मामलों में नहीं करेगा समझौता