logo-image

JKBOSE 11th Result 2018: इस दिन घोषित किए जा सकते हैं परिणाम, ऐसे देखें Results

jkbose.ac.in पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर और नाम डालना होगा.

Updated on: 15 Jan 2019, 01:27 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर स्टेट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( JK BOSE- Jammu and Kashmir State Board of Secondary Education), जल्द ही कश्मीर डिवीजन के 11वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड 16 से 17 जनवरी के बीच नतीजों की घोषणा कर सकता है.

इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि जेके बोस 8 जनवरी को परिणामों की घोषणा कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नतीजों की औपचारिक घोषणा के बाद जेके बोस के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रिजल्ट देख सकेंगे. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाकर परिणाम देखे जा सकेंगे. परीक्षार्थी बोर्ड के होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर जाकर अपनी मेहनत का नतीजा देख पाएंगे.

jkbose.ac.in पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर और नाम डालना होगा. रोल नंबर और नाम एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और नाम से हूबहू मिलना चाहिए. बता दें कि जम्मू कश्मीर स्टेट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 11वीं कक्षा की परीक्षाएं पिछले साल 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हुई थी.