logo-image

CTET Exam 2023: सीटेट की परीक्षा कल, 12 घंटे पहले शुरू करें ये काम एग्जाम क्रेक करना होगा आसान

CTET Exam 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 18 अगस्त को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam 2023) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. देशभर में सीटेट की परीक्षा कल यानी 20 अगस्त को होगी.

Updated on: 19 Aug 2023, 07:37 PM

नई दिल्ली:

CTET Exam 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 18 अगस्त को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam 2023) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. देशभर में सीटेट की परीक्षा कल यानी 20 अगस्त को होगी. सीटेट एग्जाम को लेकर सीबीएसई ने अभ्यर्थियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अब एग्जाम के लिए सिर्फ 12 घंटे बचे हुए हैं. अगर आप 12 घंटे पहले ये काम शुरू कर देते हैं तो आपका एग्जाम आसानी से क्रेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : MP: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान- नूंह की तरह मध्य प्रदेश में भी दंगा कराने की साजिश
 
जानें सीबीएसई ने क्या दिशा निर्देश दिए हैं?

अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर के अंदर सिर्फ एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, आईडी कार्ड (जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, डीएल आदि) और पेन साथ में ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी स्टेशनरी चीजें जैसे किताब-कॉपी के पेपर, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक थैली, कैलकुलेटर, स्केल, लेखन पैड, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, पेन ड्राइव, इरेजर, कार्डबोर्ड, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, हेल्थ बैंड, घड़ी/कलाई घड़ी, वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, सोना आभूषण आदि जैसे उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं है. 

जानें एग्जाम की टाइमिंग

सीटेट के एग्जाम रविवार को दो पालियों में होंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे लेकर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से 4.30 बजे तक होगी. आपको परीक्षा से 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर में पहुंचना है. एग्जाम शुरू होने के बाद किसी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं मिलेगी. 

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर डिप्टी सीएम बोले- कांग्रेस अपना रही है ये प्रक्रिया

एग्जाम के 12 घंटे पहले करें ये काम
 
अब सीटेट एग्जाम में सिर्फ 12 घंटे से बचे हुए हैं. आपके पास वक्त काफी कम समय बचा हुआ है. अब अभ्यर्थी सिर्फ रिवीजन करें. जो आप नोट्स बनाए हैं उसे एक बाद देख लें. उम्मीदवार अपने माइंड को फ्रेश करने के लिए सोशलिज्म बढ़ाएं. अर्थात् एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी खूब घूमे फिरे और सोये. इस वक्त ज्यादा से ज्यादा सोने की कोशिश करें. आप टीवी देखें या खेलें. ऐसे वक्त में आप कोई एक्स्ट्रा चीज न पढ़ें, जिससे आप पर भारी दबाव बन जाए.