logo-image
लोकसभा चुनाव

Hrrl recruitment 2022: कई विभागों में 46 पदों पर भर्तियां निकालीं, 15 मार्च तक करें अप्लाई 

इस भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी से आरंभ हो गई है। ई-5 और ई-6 श्रेणी में मांगे गए आवेदन. 

Updated on: 25 Feb 2022, 09:55 AM

highlights

  • ई-5 पदों को लेकर 12 वर्ष का अनुभव मांगा गया है
  • ई-6 श्रेणी के पदों के लिए 15 वर्ष का अनुभव मांगा गया है
  • 90 हजार रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन

नई दिल्ली:

औद्योगिक संस्थानों में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है.  एचपीसीएल यानी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) की ओर से एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) में कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.  इस सरकारी भर्ती के तहत प्रोफेशनल्स से लेकर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर आदि के  पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी. हिंदुस्तान पेट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने अपने यहां रिक्त 46 पदों पर भर्ती निकाली हैं. इस भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी से आरंभ हो गई है. भर्ती के लिए आवेदन 15 मार्च, 2022 तक किए जा सकेंगे. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 42 वर्ष की उम्र तक के अभ्यर्थी पात्र होंगे. ई-5 पदों को लेकर 12 वर्ष का अनुभव मांगा गया है, तो वहीं, ई-6 श्रेणी के पदों के लिए 15 वर्ष का अनुभव मांगा गया है. 

आयु सीमा एवं आवेदन प्रक्रिया

ई-5 पदों को लेकर अधिकतम आयु सीमा: 42 वर्ष 
ई-6 पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा : 46 वर्ष

आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार, एचआरआरएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.hrrl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इनमें ई-5 ग्रेड के 32  पद एवं ई-6 ग्रेड के 14 पद शामिल किए गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के   लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

कितना होगा वेतन

भर्ती अधिसूचना के अनुसार, हिंदुस्तान पेट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में ई-5 ग्रेड के पदों के लिए संभावित तौर पर 80 हजार रुपये से लेकर 2,20,000 रुपये प्रति माह का वेतनमान दिया जाएगा. वहीं, ई-6 ग्रेड पदों को लेकर चयनित होने पर 90 हजार रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

राजस्थान सरकार और एचपीसीएल के संयुक्त उपक्रम हिंदुस्तान पेट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में 46 पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा. साक्षात्कार योग्यता और अनुभव के आधार पर होगा. हालांकि, शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद फाइनल मेरिट सूची तैयार होगी और इसके बाद वरीयता क्रम के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी.

इन विभागों में मांगे आवेदन 

मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रुमेंटेशन, सिविल, केमिकल, फायर एंड सेफ्टी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, ह्यूमन रिसोर्सेज, इंफॉर्मेशन सिस्टम, लॉ डिवीजन