logo-image

Bihar Sarkari Naukri 2023: राज्य में 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12 मई से पहले फटाफट करें अप्लाई

प्रदेश में अलग-अलग विभागों में 10 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Updated on: 15 Apr 2023, 05:37 PM

नई दिल्ली:

Bihar Sarkari Naukri 2023: बिहार सरकार की ओर से नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रदेश में अलग-अलग विभागों में 10 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभियान के लिए डिप्लोमा और डिग्री होल्डर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मई 2023 है. उससे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें. इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्रदेश में कुल 10,101 पद पर भर्ती की जाएगी, जिनमें अमीन, क्लर्क और कानूनगो समेत अन्य पद शामिल हैं.

योग्यता

इन पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग डिग्री, डिप्लोमा पास होना जरूरी है. 

उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: NEET UG 2023: एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

आवेदन शुल्क
भर्ती अभियान के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये तक फीस देनी होगी. 

चयन
 उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) से गुजरना होगा. सीबीटी पास करने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का वैरिफिकेशन होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

सैलरी
भर्ती अभियान के तहत चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 25,000 रुपये से लेकर 59,000 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन
स्टेप1- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप2- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप3- उम्मीदवार अभी आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप4- इसके बाद नई विंडो खुलेगी, यहां न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप5- फिर उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म ध्यान भरें.
स्टेप6- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन जमा करें.
स्टेप7-  उम्मीदवार फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट आउट लें.