logo-image
लोकसभा चुनाव

Mothers Day 2023 : मदर्स डे को इस तरह बनाएं खास और जानें...

दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता मां का होता है.

Updated on: 13 May 2023, 03:12 PM

नई दिल्ली :

Mothers Day 2023 : दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता मां का होता है. ये दुनिया के सभी रिश्तों में सबसे अनमोल और सबसे ऊपर होता है. मां बच्चे को अपनी कोख में 9 बच्चे तक सिंचती है, उसका पोषण करती हैं. वह बिना बोले सब कुछ समझ जाती हैं. मां और बच्चे का संबंध बहुत ही मजबूत, अटूट और गहरा होता है, इसे कोई भी अलग नहीं कर सकता है. अब ऐसे में दिनांक 14 मई दिन रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में मदर्स डे को कैसे खास मनाया जाए, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Mothers Day 2023 : अगर ऑफिस में करना चाहते हैं मदर्स डे सेलिब्रेट, तो यहां है आइडियाज

मदर्स डे को ऐसे बनाएं खास 

1. आप मां को बाहद ले जाएं और उनका पसंदीदा खाना उन्हें खिलाएं. 
2. अगर मां को मूवी का शौक है, तो उन्हें मूवी दिखाएं और उन्हें डिनर पर ले जाएं. 

ये भी पढ़ें - Surya Dosh Upay 2023 : सूर्य दोष से पाना चाहते हैं मुक्ति, तो करें इन मंत्रों का जाप

3. अगर मां बाहर नहीं जाना चाहती हैं, तो घर पर ही अपने हिसाब कुछ प्लान कर लें और उन्हें रसोईघर से  छुट्टी दें. क्योंकि वह दिनभर हम सभी के लिए कितना कुछ करती हैं. आप उनके लिए वो सभी प्रयास करें. ये सिर्फ मदर्स डे के ही दिन सिर्फ न करें. बल्कि हमें अपनी मां की मदद हर दिन करनी चाहिए और साथ कुछ वक्त बिताना चाहिए और उनकी हर छोटी-छोटी चीजों में उनकी मदद करनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें - Kali Mirch Ke Upay 2023 : काली मिर्च के इन अचूक उपायों से दूर होंगी सभी परेशानियां, मिलेगी कामयाबी

4. अगर आप पूरे दिन घर पर हैं, तो अपने हाथ से कोई अच्छा सा डिश बनाकर उन्हें खिलाएं. 
5.आप उनके साथ कुछ समय बिताने के लिए बाहर जाएं. आप दो-तीन दिन का ट्रिप प्लान करें और उन्हें जो अच्छा लगे, वो काम करें.  

6. अगर आपकी मां को गार्डनिंग पसंद है, फूल-पौधे पसंद है,तो आप उन्हें एक फूल का गमला गिफ्ट करें. जिससे वह और खुश हो जाएंगी. 

7. आप मां को उनके रंग की पसंद की साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं या फिर सूट भी गिफ्ट कर सकते हैं.