logo-image
लोकसभा चुनाव

Mothers Day 2023 : अगर ऑफिस में करना चाहते हैं मदर्स डे सेलिब्रेट, तो यहां है आइडियाज

मदर्स डे यानी कि मातृ दिवस, एक ऐसा दिन जब बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील कराते हैं.

Updated on: 13 May 2023, 02:16 PM

नई दिल्ली :

Mother's Day 2023 : मदर्स डे यानी कि मातृ दिवस, एक ऐसा दिन जब बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील कराते हैं. मां का बच्चों से बेहद ही अटूट संबंध होता है. एक मां शब्द ही है, जिसमें बच्चों का पूरा संसार बसता है. ऐसा कहते हैं, कि भगवान हर जगह नहीं होते हैं, इसलिए उन्होंने मां को बनाया. ये हमें सही गलत का ज्ञान कराती है, बोलना सीखाती है, यहां तक कि बच्चे के मूंह से पहला शब्द भी मां ही निकलता है. इनका संबंध बहुत ही गहरा होता है, जो समय के साथ और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है. अब ऐसे में आजकल के इस दौर में बिजी शेड्यूल होने के कारण हम अपनी मां से के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं और न ही उनसे मिल पाते हैं. इसलिए आज हम आपको अपने इस लेख कुछ गिफ्ट्स और ऑफिस में मदर्स डे सेलिब्रेट करने से संबंधित कुछ आइडियाज के बारे में विस्तार से बताएंगे. 

यहां है पूरी लिस्ट 

1.आप मदर्स डे के दिन अपनी मां के लिए स्पा बुक कर सकते हैं. 
आप अपनी मां के स्कीन केयर के लिए और सेल्फ पैंपरिंग के लिए एक स्पा उपचार बुक करें. इससे वह बेहद खुश जाएंगी. 

2. आप एक प्यारा-सा अपने हाथों से लिखा हुआ नोट दे सकते हैं
आप मादर्स डे के दिन उनके दिल को छू जाने वाली अपने हाथों से लिखी हुई एक नोट दे सकते हैं, या फिर एक खुद से बनाया हुआ हैंडरिटन नोट दे सकते हैं. 

3. आप उनकी रुचि के हिसाब से गिफ्ट दे सकते हैं. 
ऑफिस मां को गिफ्ट देना यह सबसे अच्छा माना जाता है. 
1. आप एक घड़ी दे सकते हैं.
2. कॉफी मग दे सकते हैं. 
3. एक चाबी का गुच्छा दे सकते हैं, जिनमें उनकी तस्वीर लगी हो. 
4.एक फैंसी नोटपैड दे सकते हैं
5. गुलदस्ता दे सकते हैं. 
6. पानी की एक बोतल दे सकते हैं. जो यादगार बना देगा.