logo-image

राजस्थान: सवाई मानसिंह अस्पताल में देर रात लगी भीषण आग, महिला की मौत

राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरुवार देर रात को बड़ी आग लग गई. जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

Updated on: 10 May 2019, 10:29 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरुवार देर रात को बड़ी आग लग गई. जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के अनुसार यह आग एसएमएस अस्पताल के एनांकोलोजी वार्ड के पीछे कपड़े धोने वाली जगह पर शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर : कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन और जनरेटर रूम में लगी अचानक आग

वहीं जहां अस्पताल ने दावा किया है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जान मान की हानि नहीं हुई. लेकिन इस हादसे में एक महिला की मौत की खबर सामने आई है. महिला वार्ड में भर्ती बाड़ा देवी के परिजनों का आरोप है कि उनकी मौत धुंआ में सांस नही ले पाने के कारण हुई है. 

हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि है कि आग लगने के बाद सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं बात करें मृतका बाड़ा देवी की तो वो गंभीर हालात में ही भर्ती हुई थी.