logo-image
लोकसभा चुनाव

Stock Market Live : चुनाव परिणाम के बाद मार्केट में भारी तेजी, सेंसेक्‍स 629 अंक चढ़ा

Stock Market Live : विधान सभा परिणामों के अगले दिन शेयर बाजार में भारी तेजी दर्ज की गई.

Updated on: 12 Dec 2018, 04:25 PM

मुंबई:

Stock Market Live : विधान सभा परिणामों के अगले दिन शेयर बाजार में भारी तेजी दर्ज की गई. बुधवार को सेंसेक्‍स 600 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी 1.75 फीसदी मजबूत होकर 10700 के पार बंद होने में कामयाब रहा. रिजर्व बैंक में नए गवर्नर नियुक्‍त में सरकार की तरफ से दिखाई गई तेजी के चलते बैंक शेयरों में भी आज जोरदार तेजी देखने को मिली. बैंक निफ्टी आज करीब 450 अंक चढ़ा है.

629 अंक तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 629.06 अंक यानि 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 35,779.07 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 188.45 अंक यानि 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 10737.60 के स्तर पर बंद हुआ है.

और पढ़ें : ये हैं मिनिमम रिचार्ज प्‍लान, नहीं कराया तो बंद हो जाएगी इनकमिंग सेवा

मिडकैप शेयरों में रही खरीदारी

आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ 15040.83 के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ 14404.02 के स्तर पर बंद हुआ है.

और पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये से शुरू करें निवेश, बचा सकते हैं Income Tax भी

ब्रोकरेज हाउसेस को मोदी की वापसी का भरोसा
भले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) चुनाव हार गई हो, लेकिन ब्रोकेरज हाउसेस को अभी भी मोदी की वापसी का भरोसा है. सीएलएसए ने कहा कि मार्केट को अभी भी 2019 में मोदी की जीत का भरोसा है. ब्रोकरेज हाउस के ऐसे अनुमान से भी मार्केट को खासा सपोर्ट मिल रहा है.