logo-image

सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निफ्टी 8600 से नीचे फिसला

कमजोर वैश्विक संकेतों और मुनाफा वसूली की वजह से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरवाट आई है

Updated on: 13 Oct 2016, 04:48 PM

नई दिल्ली:

कमजोर वैश्विक संकेतों और मुनाफा वसूली की वजह से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आई है। सेंसेक्स गुरुवार की सुबह मामूली कमजोरी के साथ करीब 28042 अंकों के साथ खुला लेकिन अगले कुछ घंटों में आई जबरदस्त बिकवाली की वजह से सेंसेक्स करीब 450 अंक तक टूट गया। सेंसेक्स 1.67 % की कमजोरी के साथ  469.31 अंक टूट कर 27643.11 पर बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से दिसंबर महीने में ब्याज दर में होने वाली बढ़ोतरी की आशंका से बाजार की चाल डगमगाई है। सितंबर महीने की बैठक में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती के फैसले को टाल दिया था।

इसके साथ ही बैंक ऑफ जापान और यूरोपीय केंद्रीय बैंक( ईसीबी) ने भी ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी।

सेंसेक्स में सबसे अधिक नुकसान अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में हुआ है वहीं एनएसी का निफ्टी 1.56% की कमजोरी के साथ 135.45 अंक टूट कर 8573.35 पर बंद हुआ।

निफ्टी 8600 के अहम सपोर्ट को तोड़कर नीचे जा चुका है। एनएसई में 41 शेयर लाल निशान में जबकि 9 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है।