logo-image
लोकसभा चुनाव

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल का दाम, जानें आज के प्रमुख शहरों का रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम में उछाल जारी है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी.

Updated on: 18 Jan 2019, 06:56 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल-डीजल के दाम में उछाल जारी है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में 0.08 रुपए की बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल पंप पर 70.55 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिल रही है. वहीं डीजल के दाम में 0.19 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में आज पेट्रोल 64.97 रुपए प्रति लीटर मिलेगी. मुबंई की अगर बात करे तो यहां पेट्रोल के दाम में 0.07 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आज यहां पेट्रोल 76.18 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला है. जबकि डीजल में 20 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. डीजल 68.02 रुपए में लोग एक लीटर भरवा सकते हैं.

बाजार के जानकार बताते हैं कि दाम में गिरावट थमने के बाद अब वृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है. पिछले साल चार अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 84 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर कटौती के साथ भाव में 2.50 रुपये लीटर की घोषणा की थी. इसमें एक रुपया प्रति लीटर कटौती का बोझ तेल विपणन कंपनियों को उठाने को कहा गया था. केंद्र की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी शासित कुछ प्रांतों की सरकारों ने भी तेल के दाम पर राज्य के करों में कटौती की घोषणा की थी.