logo-image
लोकसभा चुनाव

जेएनयू में छात्रों ने पीएम मोदी का किया रावण दहन, दस सिर में अमित शाह और गोडसे शामिल

लखनऊ के ऐशबाग में रावण का पुतला दहन किए जाने को लेकर चल रही सियासत के बीच जवाहर लाल नेहरू विश्विद्धालय में (जेएनयू) छात्रों ने रावण के प्रतीक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर दिया।

Updated on: 12 Oct 2016, 08:59 PM

नई दिल्ली:

लखनऊ के ऐशबाग में रावण का पुतला दहन किए जाने को लेकर चल रही सियासत के बीच जवाहर लाल नेहरू विश्विद्धालय में (जेएनयू) छात्रों ने रावण के प्रतीक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर दिया।

खबरों के मुताबिक कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने पीएम मोदी का पुतला दहन कर दश्हरा मनाया। पुतले में मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, योग गुरु रामदेव, साध्वी प्रज्ञा, नाथूराम गोडसे, आसाराम बापू और जेएनयू के वाइस चांसलर जगदेश कुमार का चेहरा भी शामिल था।

इसे भी पढ़ेंः जेएनयू के शोध छात्र पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

पुतला दहन करते हुए छात्रों ने, 'बुराई पर सत्‍य की जीत होकर रहेगी' के नारे लगाए। मोदी के पुतला दहन के बाद जेएनयू एक बार फिर से विवादों में घिर सकता है।

इसे भी पढ़ेंः कन्हैया कुमार ने किया ट्विट- देश जानना चाहता है, JNU छात्रसंघ रिजल्ट में ABVP का क्या हुआ?

छात्रों ने जेएनयू के मशहूर सरस्वती ढ़ाबा पर मोदी का पुतला दहन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारी फिलहाल इस मसले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।