logo-image
लोकसभा चुनाव

सोनिया गांधी ने कई राज्यों में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर चिंता जताई, केंद्र से मदद की मांग

सोनिया ने उम्मीद जताई कि संबंधित राज्य सरकारें और स्थानीय प्रशासन उचित राहत एवं बचाव कार्य शुरू करेंगे.

Updated on: 30 Sep 2019, 04:00 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को बिहार में खासतौर पर पटना, उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों में लगातार बारिश से पैदा बाढ़ के हालात पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से प्रभावित राज्यों की मदद करने का अनुरोध किया.

सोनिया ने उम्मीद जताई कि संबंधित राज्य सरकारें और स्थानीय प्रशासन उचित राहत एवं बचाव कार्य शुरू करेंगे.

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के पदाधिकारियों, उससे जुड़े संगठनों और सभी कांग्रेस सदस्यों को भी मुश्किल के इस समय में आम लोगों की मदद करने का निर्देश दिया.

सोनिया ने बाढ़ की स्थिति पर केंद्र का ध्यान आकर्षित कराते हुए संबंधित राज्य सकारों को जरूरी सहायता मुहैया कराने का अनुरोध किया.

उल्लेखनीय है कि बाढ़ के कारण बिहार के पटना, भागलपुर और कैमूर जिलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है. पूरे देश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 48 लोगों की मौत हुई जिनमें अधिकतर उत्तरप्रदेश के हैं.