logo-image

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेताओं ने शुरू कर दिया बयानबाजी, जानें क्या कहा?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

Updated on: 21 Mar 2024, 10:23 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज ईडी ने एक्साइज घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार शाम से ही ईडी की टीम ने सीएम की घर पर दस्तक दी थी. गिरफ्तार करने से पहले टीम ने उससे पूछताछ भी की थी. इसके बाद ईडी ने उन्हें घर से हिरासत में ले लिया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को राहत न देने का फैसला सुनाया था. आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सांसद सिंह पहले से ही जेल में हैं. अब गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का बयान सामने आ रहे हैं. 

प्रदेश अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी को घेरा
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि "काहु न कोउ सुख दुख कर दाता. निज कृत करम भोग सबु भ्राता. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति में घोटाला किया है, दिल्ली की जनता को लूटा है, दिल्ली को लूटने का काम किया है इसलिए अगर आपने जनता को धोखा दिया है, चोरी की है, भ्रष्टाचार किया है, तो उसका फल आपको ही मिलेगा है. 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सौरभ भारद्वाज को भी घेरा गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को संविधान पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा है कि आप मोहल्ला क्लिनिक में घोटाला करेंगे. सौरभ भारद्वाज किस विचार की बात कर रहे हैं? वहीं, पूर्व AAP नेता कुमार विश्वास ने अप्रत्यक्ष रूप से सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कर्म प्रधान विश्व रचि राखा. जो जस करहि सो तस फल चाखा"  

राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित ने आम आदमी पर उठाए कई सवाल

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. भ्रष्टाचार का जश्न चल रहा है. अगर उनकी आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो उसे रद्द क्यों किया गया? आपने शराब खरीद की पूरी प्रक्रिया में गुटबाजी क्यों और कैसे शुरू की? उन्होंने अपने करीबियों को ठेके क्यों दिए? 

प्रारंभ में 5% कमीशन दिया जाता था जिसे बढ़ाकर 12% कर दिया गया, और यहां तक ​​कि 7% अतिरिक्त कमीशन उन्हें काले धन के रूप में प्राप्त हुआ. इस देश में कोई अदालत नहीं बची है जहां आम आदमी पार्टी ने अपना झूठ फैलाने के लिए संपर्क नहीं किया हो. फिर भी उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिली. आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं। मुझे कहना चाहिए कि वह एक बुरा विचार है."  

वहीं, बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि भारत के लोग और खासकर दिल्ली के लोग घोर बेईमान अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का स्वागत कर रहे हैं. यह स्पष्ट हो गया है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना हैं.   

बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ''आखिरकार इस मामले में जो कुछ भी हुआ वह भ्रष्टाचार के मामले में होना चाहिए था. अरविंद केजरीवाल ने छल और झूठ का सहारा लेकर सरकार बनाकर दिल्ली को धोखा दिया और लूटा. देश की जनता दिल्ली उनकी गिरफ्तारी का जश्न मना रही है.