logo-image

सुषमा स्वराज के लिए श्रद्धांजलि सभा में PM मोदी ने कहा वह सबके लिए प्रेरणा थीं

सुषमा स्वराज के लिए श्रद्धांजलि सभा में PM मोदी ने कहा वह सबके लिए प्रेरणा थीं

Updated on: 13 Aug 2019, 07:04 PM

नई दिल्ली:

सुषमा स्वराज की श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी. पीएम मोदी श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए कहा सुषमा जी अपने विचारों को लेकर दृढ़ थीं. सुषमा जी के व्यक्तित्व के अनेक पहलू थे, जीवन के अनेक पड़ाव थे और भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में एक अनन्य निकट साथी के रूप में काम करते हुए, असंख्य घटनाओं के हम जीवंत साक्षी रहे हैं.

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

आमतौर पर विदेश मंत्रालय का मतलब कोट-पैन्ट-टाई इसी के आस का प्रोटोकॉल होता है। लेकिन सुषमा जी ने इस प्रोटोकॉल की परिभाषा को पिपल्स कॉल में परिवर्तित कर दिया: पीएम मोदी

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

वसुधैव कुटुंबकम को विदेश मंत्रालय कैसे सिद्ध कर सकता है, उन्होंने विश्वभर में फैले भारतीय समुदाय के लोगों के माध्यम से ये करके दिखाया: पीएम मोदी

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

आमतौर पर विदेश मंत्रालय का मतलब कोट-पेंट-टाई इसी के आस का प्रोटोकॉल होता है। लेकिन सुषमा जी ने इस प्रोटोकॉल की परिभाषा को पिपल्स कॉल में परिवर्तित कर दिया: पीएम मोदी

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

सुषमा जी का भाषण प्रभावी होने के साथ-साथ, प्रेरक भी होता था. सुषमा जी के वक्तव्य में विचारों की गहराई हर कोई अनुभव करता था, तो अनुभव की ऊंचाई भी हर पल नए मानक पार करती थी। ये दोनों होना एक साधना के बाद ही हो सकता है: पीएम मोदी

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

मैं और वेंकैया जी उनके पास गए और उन्हें कर्नाटक से चुनाव लड़ने के लिए मनाया, उस चुनाव का परिणाम निश्चित था, लेकिन उन्हें चुनौतियों का सामना करना पसंद था: पीएम मोदी

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

एक व्यवस्था के अंतर्गत जो भी काम मिले, उसे जी जान से करना और व्यक्तिगत जीवन में बड़ी ऊंचाई मिलने के बाद भी करना, ये कार्यकर्ताओं के लिए सुषमा जी की बहुत बड़ी प्रेरणा है: पीएम मोदी

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

वो जब भी मिलती थीं मुझसे तो जय श्री कृष्ण कहती थीं और मेैं जय द्वारिकाधीश कहता था.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

सुषमा जी श्री कृष्ण के संदेश को जीती थीं. सुषमा जी ने अपने विचारों के अनरूप काम किया. अनुच्छेद 370 हटाना सुषमा जी का सपना था- पीएम मोदी

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

सुषमा जी के व्यक्तित्व के अनेक पहलू थे, जीवन के अनेक पड़ाव थे और भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में एक अनन्य निकट साथी के रूप में काम करते हुए, असंख्य घटनाओं के हम जीवंत साक्षी रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

सुषमा जी अपने विचारों की बहुत पक्की थीं, सुषमा जी ने हक काम को जी जान से किया. 

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

अनुच्छेद 370 हटाना सुषमा जी का सपना था- पीएम मोदी

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

सुषमा जी अपने विचारों को लेकर दृढ़ थीं उन्होंने चुनावों से पहले ही चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था