logo-image

PM Modi-Bill Gates: पीएम मोदी बोले-देश डिजिटल क्रांति अपना रहा, बिल गेट्स ने पूछे ये सवाल

PM नरेंद्र मोदी ने इस बैठक के दौरान कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. पूरा देश डिजिटल क्रांति को अपना रहा है. उन्होंने उदाहरण रूप में कोरोनाकाल में कोविन एप के बारे में बताया.

Updated on: 29 Mar 2024, 10:36 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से गुरुवार को अपने आवास पर एक मुलाकात की. इस बैठक में दोनों के  बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर डिजिटल पेमेंट्स तक के कई मामलों पर चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की लखपति दीदी योजना से लेकर स्वास्थ्य और कृषि से संबंधित बदलाव के बारे बिल गेट्स को जानकारी दी. इस पर गेट्स ने भारत  की डिजिटल सरकार की सराहना की. पीएम मोदी को इस क्रांति को लेकर बधाई दी. 

प्रधानमंत्री ने इस बैठक के दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है. पूरा देश डिजिटल क्रांति को अपना रहा है. उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि कोरोनाकाल में किस तरह से कोविन एप की मदद से लोग ऑनलाइन ही वैक्सिनेशन के लिए बुक करते थे और खुद ही वक्त लेते थे. इससे डिजिटल क्षेत्र ने कोरोना के वक्त में लोगों का काम आसान बना देता.

 

आयुष्मान आरोग्य मंदिर तैयार किए गए

पीएम मोदी ने भारत की डिजिटल क्रांति के बारे में बताते हुए कहा, देश के गांवों में दो लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर तैयार किए गए. इन स्वास्थ्य केंद्रों को मैंने मॉर्डन टेक्नोलॉजी से सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों के संग जोड़ दिया. पीएम के अनुसार, कृषि को आधुनिक और वैज्ञानिक बनाने की खास आवश्यकता है. इस कारण सरकार ने ड्रोन दीदी योजना को चलाया. ये सफलतापूर्वक जारी है. 

ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: दादा स्वस्तंत्रा सेनानी, नाना भारतीय सेना में अधिकारी, कैसे खूंखार अपराधी बना मुख्तार अंसारी? 

इस दौरान पीएम मोदी से बिल गेट्स ने कई सवाल पूछे. उन्होंने तकनी​की प्रगति को लेकर सवाल किए. इस पीएम ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से, पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति के दौरान हम पिछड़ गए. इसकी वजह है क्योंकि हम एक उपनिवेश थे. अब, चौथी औद्योगिक क्रांति के बीच डिजिटल एलिमेंट इसका मूल है. उन्हें विश्वास है किे भारत ऐसा कर सकेगा और इसमें अधिक लाभ मिलता है. 

बातचीत के दौरान जब बिल गेट्स ने पीएम मोदी से उन तकनीकी प्रगति के बारे में पूछा, जिनसे वो उत्साहित हैं, तो पीएम मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से, पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति के दौरान हम पिछड़ गए क्योंकि हम एक उपनिवेश थे. अब, चौथी औद्योगिक क्रांति के बीच में, डिजिटल एलिमेंट इसके मूल में है. मुझे विश्वास है कि भारत ऐसा करेगा इसमें बहुत लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि एआई काफी अहम है.