logo-image

PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति समेत इन्हें किया कॉल, कोरोना वायरस से मुकाबला करने को लेकर की चर्चा

रविवार को पीएम मोदी (PM Modi)ने पूर्व राष्ट्रपतियों समेत विपक्षी दलों के नेताओं से फोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने कोरोना के विषय को लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा देव पाटिल से बातचीत की.

Updated on: 05 Apr 2020, 03:32 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी कोशिश के साथ लगे हुए हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए आए दिन वो खुद देश को संबोधित कर रहे है तो हर क्षेत्र के लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बातचीत भी कर रहे हैं. वो सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत रविवार को पीएम मोदी (PM Modi)ने पूर्व राष्ट्रपतियों समेत विपक्षी दलों के नेताओं से फोन पर बातचीत की.

पीएम मोदी ने कोरोना के विषय को लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा देव पाटिल से बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा से भी चर्चा की. पीएम मोदी ने इनसे कोरोना को कैसे खत्म किया जाए इसे लेकर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें:कोरोना से कैसे लड़ेगी नीतीश सरकार, मांगे थे 5 लाख मास्क और किट, केंद्र ने भेजे 4 हजार

पीएम मोदी ने सोनिया गांधी समेत इन्हें किया कॉल

इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi), समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तेलंगाना के सीएम केसीआर से भी फोन पर बात की. इसके अलावा एमके स्टालिन और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से भी कोरोना पर चर्चा की.

और पढ़ें:PM मोदी के दीया जलाने के सुझाव पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- PPE का अभाव असली चुनौती

लोगों को एक मंच पर ला रहे हैं पीएम मोदी

बताया जा रहा है कि तमाम गणमान्य व्यक्तियों से पीएम मोदी ने बातचीत करते हुए कोरोना को लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने सुझाव मांगा. इससे पहले पीएम मोदी खेल जगत, बिजनेस जगत, मनोरंजन जगत के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बातचीत की. उनसे लोगों को जागरूक करने की अपील की, साथ ही पीएम केयर के लिए फंड मांगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगल-अलग देशों के शीर्ष नेताओं से भी फोन पर बाचतीच कर रहे हैं.