logo-image

Parliament Winter Session: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, कांग्रेसी सांसदों ने संसद में किया दुर्व्यवहार

आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का 15वां दिन है. सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.

Updated on: 06 Dec 2019, 12:41 PM

नई दिल्ली:

आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का 15वां दिन है. सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. 

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

 

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी पर कांग्रेस सांसदों की टिप्पणी के बाद लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने हंगामा किया. हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

आप (विपक्षी सांसद) आज यहां शोर मचा रहे हैं, इसका मतलब है कि आप नहीं चाहते कि कोई महिला खड़ी हो और मुद्दों पर बात करें. जब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में रेप को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया था, आप तब चुप थे: स्मृति इरानी



calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए एक कानून के गठन की जरूरत है- शिवसेना

शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा- ऐसे अपराधों के लिए (महिलाओं के खिलाफ अपराध) एक कानून के गठन की जरूरत है. ऐसे मामलों की सुप्रीम कोर्ट में सीधी सुनवाई होनी चाहिए. फिलहाल निचली अदालतों से कार्यवाही शुरू होती है और उसकी प्रक्रिया आगे बढ़ती रहती है. मैं आपसे (स्पीकर) अपील करता हूं कि इस पर चर्चा के लिए एक कमिटी बने.



calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसदों का वॉकआउट

उन्नाव घटना पर कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा का वॉकआउट किया.



calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

एक तरफ राम मंदिर बनाया जा रहा है , दूसरी तरफ सीता को जलाया जा रहा है- कांग्रेस

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. ऐसे में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा- उन्नाव पीड़िता 95% जल चुकी है. आखिर देश में क्या चल रहा है? एक तरफ हम भगवान राम का मंदिर बनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ सीता मईया का जलाया जा रहा है. आखिर अपराधियों का हौंसला कैसे बढ़ता है?