logo-image

Chidambaram Updates: रिमांड मिलने के बाद सीबीआई पी चिदंबरम को हेडक्वार्टर ले कर गई

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. गुरुवार को डेढ़ घंटे तक पी चिदंबरम की केस पर सुनवाई हुई.

Updated on: 22 Aug 2019, 11:32 PM

नई दिल्ली:

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. गुरुवार को डेढ़ घंटे तक पी चिदंबरम की केस पर सुनवाई हुई. सीबीआई ने पांच दिन का रिमांड मांगा है. बता दें कि बुधवार रात को सीबीआई ने उन्हें जोरबाग आवास से गिरफ्तार किया जिसके बाद रात उन्हें सीबीआई के लॉकअप में ही काटनी पड़ी. इससे पहले बुधवार शाम अचानक पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए और उन्होंने वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- आईएनएक्स मीडिया केस में उनके ऊपर कोई आरोप नही हैं. 

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

चिदंबरम को सीबीआई दफ्तर लाया गया. 

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

हर 48 घंटे में पी चिदंबरम का होगा मेडिकल टेस्ट

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम को कोर्ट से हेडक्वार्टर ले जा रही है  सीबीआई. 

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

30 मिनट पी चिदंबरम से परिवार वाले रोज मिल सकते हैं और 30 मिनट वकील उनसे मुलाकात कर सकते हैं. 

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

कोर्ट ने सीबीआई की याचिका को मंजूर कर लिया है. पी चिदंबरम को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. 26 अगस्त तक चिदंबरम सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे. 



calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

सीबीआई सूत्रों के हवाले से खबर- ट्रेल पेमेंट की जांच कर रही है सीबीआई

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

कोर्ट में जज अभी तक नहीं पहुंचे. पी चिदंबरम अपने वकीलों से बात कर रहे हैं. 

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

कोर्ट में जज अभी तक नहीं पहुंचे हैं. कभी भी आ सकता है फैसला

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

चिदंबरम पर डेढ़ घंटे कोर्ट में सुनवाई हुई. चिदंबरम पर किसी भी वक्त आ सकता है फैसला. 

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

अभी जब फैसले का इंतज़ार हो रहा है. जज साहब कोर्ट रूम में नहीं है तो पी चिदंबरम कुर्सी पर बैठे हैं.

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

कोर्ट में मुकुर वासनिक और हरीश रावत मौजूद, जज अभी नहीं आए हैं. 

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट से बाहर निकले. थोड़ी देर में कोर्ट सुनाएगा फैसला



calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम ने कहा कि मुझसे मेरे और मेरे बेटे के बैंक खातों के बारे में पूछा गया. चिदंबरम ने कहा कि मेरा विदेश में कोई बैंक खाता नहीं है. मेरे बेटे का खाता विदेशों में है. 5 मिलियन की रकम के बारे में कोई बात नहीं हुई. उन पर लगाए सारे आरोप निराधार है.

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

CBI कोर्ट में बहस पूरी, 30 मिनट के बाद पी. चिदंबरम पर फैसला सुनाएगी अदालत

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

चिदंबरम ने कहा कि रकम बारे में मुझसे पूछा ही नहीं गया, सिर्फ विदेश में बैक अकाउंट के बारे में पूछा गया. हर सवाल का जवाब दिया है मैंने

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

चिदंबरम को बोलने का मौका मिला. पी चिदंबरम ने कहा कि मैंने हर सवाल का जवाब दिया. इनसे ट्रांसक्रिप्ट मांगिए.

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

तुषार ने कहा कि पी चिदंबरम को बोलने की इजाजत ना दिया जाए, नई परंपरा की शुरुआत मत कीजिए.

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

सीबीआई कोर्ट में पी चिदंबरम के रिमांड पर फैसला सुरक्षित, 30 मिनट में फैसला आएगा

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

SG ने किया विरोध कहा-अपने वकील से मांग से बात कर ले. 

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम ने कहा कि एक मिनट में मैं अपनी बात रखना चाहता हूं.

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

एक बार फिर से पी चिदंबरम ने कोर्ट से बोलने की अपील की.

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

तुषार  मेहता ने कहा कि कानून से न भागने की बात बेमानी है. अगर हम मामले की तह तक नहीं जा रहे तो देश के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभा रहे.

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता ने कहा -अभी-अभी गिरफ्तारी पर रोक हटी है, जब HC ने अग्रिम ज़मानत अर्जी खारिज की है.

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता ने कहा - हमें पता था कि हम सच तक नहीं पहुंच पाएंगे अगर उनकी गिरफ्तारी पर कोर्ट से लगी रोक बरकरार रहती है.

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

SG तुषार मेहता अब ये जस्टिफाई कर रहे है कि आखिर एक ही बार पूछताछ के लिए क्यों बुलाया.

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

SG तुषार मेहता ने कहा आप मेरे पूछताछ के अधिकार को नहीं छीन सकते. ये इस देश के प्रति मेरा फर्ज है.

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

जो सवाल जांच के दौरान हमे पूछने है, वो यहां कोर्ट में कैसे पूछे जा सकते है. चिंदबरम की तरफ से  एक नहीं, दो वकील बोले, हमने ऐतराज नहीं किया पर इसकी इजाजत नहीं होनी चाहिए.

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता ने फिर किया विरोध, कहा ये कोर्ट के नियम के कानूनों से बाहर है.

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

सिंघवी ने पेशकश की कि जज उनसे सवाल पूछ सकते है जो चाहे

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

SG तुषार ने कहा कि दो वकील उनकी ओर से पहले ही बोल चुके है, फिर उनके बोलने का क्या औचित्य है.

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

SG तुषार मेहता ने विरोध किया. कहा- कानून की नजऱ में सब बराबर. चिदंबरम के लिए भी कोई रियायत नहीं होनी चाहिए.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

सिंघवी ने दिल्ली HC के फैसले वक हवाला दिया. कहा-आरोपी भी कोर्ट में अपनी बात रखने का हक़ रखता है.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

जज ने चिदंबरम से पूछा कि आपके पास बोलने के लिए कुछ है.

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

SG ने कहा कि आरोपी को बोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. 

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

सीबीआई कोर्ट में पी चिदंबरम ने कहा कि मैं कुछ बोलना चाहता हूं. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने विरोध किया.

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि आप दस बार बुलाते, हम 5 बार आते तो आप बोल सकते थे कि जांच में सहयोग नहीं कर रहे.  सवालों से बच रहे हैं पर यहां तो ऐसा कुछ भी नहीं है.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

सिंघवी ने कहा कि तीन आधार हो सकते हैं बेल खारिज करने के.
1-जांच में असहयोग
2- कानून से भागने का रिस्क
3 - सबूतों से छेड़छाड़
चिदंबरम के केस में ये तीनो ही बातें नहीं है, फिर कस्टडी मांगने का आधार क्या है.


 

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

सिंघवी ने फिर कहा कि पुलिस रिमांड सिर्फ असाधारण हालातो में ही दी जा सकती है

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

सिंघवी ने कहा कि चिदंबरम वो नहीं बोलेंगे जो सीबीआई चाहती है, वो पूछताछ में वही कहेंगे जो सच है

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

सिंघवी ने आगे कहा कि  सीबीआई अभी तक ये साबित नहीं कर पाई है कि मैं क़ानून से भागने वाला इंसान हूं, या फिर सबूतों से छेड़छाड़ कर रहा हूं.इसलिए अब वे सवालों से बचने का आरोप लगा रहे हैं. 

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

सिंघवी ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि मैं इनके मुताबिक जवाब नहीं दे रहा तो इसका क्या ये मतलब हो गया कि मैं सवालों से बच रहा है, जांच में सहयोग नहीं दे रहा.

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

सिंघवी साबित करने की कोशिश कर रहे है कि फैसला कहता है कि महज किसी बात को कबूलवाने के लिए आप कस्टडी की मांग नहीं कर सकते.जबकि सीबीआई की दलील क्या है. कस्टडी इसलिए चाहिए क्योंकि चिदंबरम मनमुताबिक जवाब नहीं दे रहे हैं. ये भला कस्टडी का आधार कैसे हो सकता है. 

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

अब सिंघवी सुप्रीम कोर्ट का कोई पुराना फैसला पढ़ रहे है.

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

मनु सिंघवी ने कहा कि अब इनके पास कस्टडी मांगने का आधार महज इतना है कि इंद्राणी को सरकारी गवाह बना दिया गया है. हकीकत ये है कि इंद्राणी को अब सरकारी गवाह बनाया गया है, वो भी 2018 के बयान के आधार पर.

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट के सामने दलील रखी कि जून 2018 के बाद आप पूछताछ की ज़रूरत नहीं समझते और फिर एकाएक गिरफ्तार कर लेते हैं. क्या एजेंसी गिरफ्तारी के लिए इतनी ललायित है. ऐसा क्यों है. 

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सीबीआई का पूरा केस महज केस डायरी और इंद्राणी के बयान तक  सीमित है. गिरफ्तारी तबी होनी चाहिए, जब बेहद अपरिहार्य हो. 

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इंद्राणी मुखर्जी के बयान के चार महीने के बाद चिंदबरम को पूछताछ के लिए बुलाया गया.पिछले 11-12 महीने में तो पूछताछ तक नहीं हुई.

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल की जिरह पूरी, अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट के सामने दलील रखनी शुरू की. 

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

सिब्बल ने कहा कि जिस तरीके से सीबीआई केस को रख रही है, मेरा एतराज है. केस डायरी कोई अपने आप में सबूत नहीं. केस डायरी सिर्फ जांच में सहयोग के लिए होती है.

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने कहा कि सीबीआई चिदंबरम के मुंह से उगलवाना चाहती है. गुनाह कबूल नहीं करने का मतलब असहयोग करना नहीं है. 

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि कस्टडी अपवाद है, नियम नहीं. कस्टडी हासिल करने के लिए प्रॉसिक्यूशन एजेंसी के पास पुख्ता सबूत , केस होना चाहिए.

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने कहा कि सही कहे तो इस केस का सबूतों से कोई वास्ता नहीं है. वजह कुछ और है.

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने कहा कि सभी आरोपियों को इस मामले में जमानत मिल चुकी है. सीबीआई को अगर कुछ दस्तावेज चाहिए थे, तो उन्होंने चिंदबरम को इसके लिए लेटर लिखा होता, ऐसा तो सीबीआई ने नहीं किया. 

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

CBI ने चिदंबरम से केवल 12 सवाल किए थे और उन्होंने इसका जवाब दिया

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

सिब्बल ने कहा कि जब  सीबीआई की टीम पहुंची, गिरफ्तार करने के लिए तो चिंदबरम ने उनसे आग्रह किया कि वो पिछली रात सोए नहीं है. सीबीआई चाहे तो उन्हें कल गिरफ्तार कर सकती है, पर सीबीआई ने इंकार कर दिया.

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने कहा कि 2017 में FIR दर्ज हुई. 2018 मे आखिरी बार पूछताछ हुई. जब चाहे सीबीआई पूछताछ कर सकती है.

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने कहा कि सीबीआई की दलील की पी चिदंबरम सवालों से बच रहे हैं वो बिल्कुल बेमानी है.

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने कहा कि पी चिदंबरम ने 12 के 12 सवालों का जवाब दिया. 

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि जो सवाल पूछे भी गए, उनसे चिंदबरम का कोई वास्ता ही नहीं है. सीबीआई जानबूझकर टाइम बर्बाद कर रही है.जितने सवाल पूछ गए, सबका जवाब चिदबंरम ने दिया. 

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि पिछली रात सीबीआई ने कहा कि वो पूछताछ करना चाहती है, पर रात 12 बजे तक उन्होंने पूछताछ नहीं शुरू की. रात में केवल 12 सवाल पूछे गए. अभी भी उन्हें  ये पता नहीं कि आगे क्या पूछना है.

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने कहा कि सीबीआई और ईडी ने जब भी चिदंबम को बुलाया वो हाजिर हुई हैं. 

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने कहा कि सीबीआई जो कह रही है, एकमात्र वही परमसत्य नहीं है.

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने कहा कि सीबीआई ने महज एक बार पूछताछ की आपको ज़रूरत थी तो दुबारा बुलाते.

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

सिब्बल ने कोर्ट के सामने कहा कि ये तो पूरी तरह से दस्तावेजों का मामला है. सेक्टररीज ने चिंदबरम को सिफारिश किया जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी.

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

सिब्बल-लेकिन उनमें से तो किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम की तरफ से पक्ष रख रहे कपिल  सिब्बल ने कहा कि FIPB अप्रोवाल में सरकार के 6 सेकेट्री की भी मंजूरी शामिल थी.

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

सिब्बल ने कहा कि जिनको बेल मिली, उसको CBI ने चैलेंज भी नहीं किया.अब जांच लभगभ पूरी चुकी है

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मामले में जमानत मिल चुकी है. सीए भास्करण को भी जमानत मिल चुकी है.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

सीबीआई का पक्ष पूरा, कपिल सिब्बल ने बहस शुरू की. 

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

तुषार मेहता ने चिंदबरम को कुर्सी पर बैठने को ऑफर किया. चिंदबरम ने मना किया. वो कोर्ट रूम में खड़े ही हैं. तुषार मेहता ने केस डायरी को कोर्ट के सामने रखा है.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

अब मेहता ने कस्टडी में पूछताछ को लेकर सुप्रीम कोर्ट के किसी पुराने फैसले केस हवाला दे रहे है.  अब DHC के हालिया फैसले का हवाला दे रहे हैं.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

उन्होंने कहा कि ये मनी लॉन्ड्रिंग का अपने आप में क्लासिक केस नहीं है. मनी ट्रेल का पता करना ज़रूरी है.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि हाई कोर्ट ने अपने फैसले में माना कि अपराध की गम्भीरता इतनी ज्यादा है कि गिरफ्तारी पर रोक को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता. जांच सही दिशा में तभी बढ़ पाएगी, जब चिंदबरम कस्टडी में होंगे.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि डीएचसी से पहले मिली राहत का दुरुपयोग किया.

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

कोर्ट में भारी भीड़, जज ने लोगों को बाहर निकालने को कहा. 

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

सॉलिसिटर जनरल ने कहा,' चिंदबरम सवालों से बच रहे है . जांच मैं सहयोग नहीं दे रहे.

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

सॉलिसिटर जनरल तुषार ने कहा, 'कल हमने  चिंदबरम के खिलाफ NBW भी कोर्ट से जारी करवाया था.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट के सामने कहा कि हमे आगे भी चिंदबरम से पूछताछ की ज़रूरत है

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

भारी भीड़ की वजह से कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल है. 

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता INX मीडिया केस की जानकारी कोर्ट को दे रहे है.

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

सीबीआई ने पी चिदंबरम की कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी. 

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

कोर्ट के भीतर मोबाइल फोन और रिकॉर्डिंग पूरी तरह से मना है. 

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

सीबीआई कोर्ट में जज पहुंचे, कटघरे में पी चिदंबरम को खड़ा किया गया. 

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

कोर्ट में कपिल सिब्बल समेत 4 वकील मौजूद हैं. सीबीआई 5 दिन की मांगेगी हिरासत.

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम कटघरे में खड़े हैं और कोर्ट पूरी तरह से भरी हुई है. 

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में चिदंबरम पर आएगा फैसला, बेल मिलेगा या फिर उन्हें  सीबीआई की कस्टडी में रहेंगे?

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

पेशी से पहले पी चिदंबरम तीन वकील से की बातचीत. 

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

सीबीआई कोर्ट में बहस शुरू, कटघरे में चिदंबरम खड़े हैं.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

राउज एवेन्‍यू कोर्ट के कटघरे में पी चिदंबरम को खड़ा किया गया

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम को कोर्ट में पेश कर दिया गया है. कपिल सिंघल, सिंघवी, तनखा कोर्ट में मौजूद, कोर्ट के अंदर 100 पुलिसकर्मी मौजूद

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

CBI का पक्ष रखने के लिए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता राउज एवेन्‍यू कोर्ट पहुंचे 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, चिदंबरम एक वरिष्ठ राजनेता हैं. वे पूर्व वित्त और गृह मंत्री हैं. जिस तरह से उनके मामले में कार्रवाई की गई, वह बहुत निराशाजनक है. यह बहुत बुरा हुआ. इस मामले को लेकर मुझे बहुत दुख हुआ है. 



calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम की पत्‍नी नलिनी भी राउज एवेन्‍यू कोर्ट पहुंचीं

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

Ed ने चिदम्बरम के खिलाफ 4 और मामलों में जांच तेज क़र दी है. इन चार मामलों में डायजीओ स्कॉटलैंड केस, TAHRA होल्डिंगस एस्सार स्टील,और एल्फोर्ज लिमिटेड से जुड़े है. सभी कारोबारी सौदों से जुड़े केस है जिनमे चिदम्बरम का नाम सामने आया है.

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर द्रमुक अध्‍यक्ष एमके स्‍टालिन ने कहा, मैंने देखा कि कैसे सीबीआई ने दीवार कूदकर उन्‍हें गिरफ्तार किया. देश के लिए यह शर्म की बात है, यह राजनीतिक प्रतिशोध है. चिदंबरम ने अग्रिम जमानत मांगी थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, यह निंदनीय है.



calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

थोड़ी ही देर में पी चिदंबरम की राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेशी होगी. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के वकील पी चिदंबरम को रिमांड पर लेने की मांग करेंगे. 

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तन्‍खा राउज एवेन्‍यू कोर्ट पहुंचे. कार्ति चिदंबरम भी कोर्ट पहुंच गए हैं. 

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम सीबीआई कोर्ट पहुंच चुके हैं

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

वहीं दूसरी तरफ ED ने चिदंबरम के खिलाफ 4 और मामलों में जांच तेज क़र दी है. इन चार मामलों में डायजीओ स्कॉटलैंड केस, TAHRA होल्डिंगस, एस्सार स्टील और एल्फोर्ज लिमिटेड मामले शामिल हैं सभी कारोबारी सौदों से जुड़े केस है जिनमें चिदंबरम का नाम सामने आया है.

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

CBI मुख्यालय में 3 घंटे तक चली पी चिदंबरम से पूछताछ अब खत्म गई है. इसके बाद अभ थोड़ी देर में पी चिदंबरम सीबी कोर्ट में पेश होंगे 

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

सीबीआई से पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे पी चिदंबरम- सूत्र

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

INX मीडिया मामले में ED के आइओ राकेश आहूजा का ट्रांसफर हो गया है. राकेश आहूजा को ED से बाहर कर वापिस दिल्ली पुलिस भेजा दिया गया है. राकेश आहूजा के ट्रांसफर के बाद INX मीडिया मामले में जांच का जिम्मा नए IO को सौंपा जाएगा. राकेश आहूजा इस मामले की जांच में शुरू से जुड़े हुए थे. राकेश आहूजा ED में सहायक निदेशक थे.

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

इस बीच अनुच्छेद 370 को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जंतर मंतर के प्रोटेस्ट में पहुंचे. उन्होंने कहा, सरकार की चिदंबरम पर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है,  उनके पास चिदंबरम के खिलाफ कोई सबूत नहीं है

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर कार्ति चिंदबरम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वो कभी भी पीटर मुखर्जी से नहीं मिले हैं. और इंद्राणी मुखर्जी को भी मैंने तब देखा जब सीबीआई ने मुझे और इंद्राणी मुखर्जी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की थी. मैनें उनकी कंपनी से जुड़े किसी भी शख्स से कभी भी संपर्क नहीं किया



calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उसने सवाल उठाए हैं कि 2007 के ममाले में अब कार्रवाई क्यों हो रही है

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

पी चिंदबरम के खिलाफ जांच एजेंसियों के पास कोई सबूत नहीं है- कांग्रेस

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या की गई. सरकारकेवल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है- कांग्रेस

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस का दावा है कि कल रात सीबीआई ने पी चिदंबरम से पूछताछ नहीं की

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

दिनदहाड़े कानून धज्जियां उड़ाई गईं. बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है- कांग्रेस

calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है

calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

दिल्ली पहुंचने के बाद  कार्ति चिदंबरम ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा, मेरे पिता को  फंसाया जा रहा है, ये पोलिटिकल मेंडेटा है, सीबीआई ने सबसे ज़्यादा मुझे सम्मन किया और अब मेरे पिता को फसाया जा रहा है. जांच में हमने हमेशा सहयोग किया है, कोई कोर्ट आर्डर नही था

calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

सीबीआई ने चिदंबरम से फिर पूछताछ शुरू कर दी है. इस बीच कांग्रेस आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेेता सलमान खुर्शीद का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, जो हुआ दुखद हुआ. पी चिदंबरम के कानून के प्रति जवाबदेह न होने का सवाल ही नहीं उठता. यह मामला शुक्रवार को सूचीबद्ध किया गया है, वे तब तक इंतजार कर सकते थे कि सुप्रीम कोर्ट क्या करना चाहता है



calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

आज यानी गुरुवार को उन्हें राउज एवेन्यू की सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सीबीआई कोर्ट से पी चिदंबरम की रिमांड मांग सकती है. बताया जा रहा है कि सीबीआई कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड की मांग कर सकती है. इसके अलावा ईडी की ओर से भी चिदंबरम की रिमांड मांगी जा सकती है.

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

चिदंबरम की आधिकारिक गिरफ्तारी के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में दायर उनकी अग्रिम ज़मानत अर्जी निष्प्रभावी हो जाएगी. अब पी चिदंबरम को नए सिरे से नियमित ज़मानत अर्जी निचली अदालत में दाखिल करनी होगी

calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम को आज राउज एवेन्यू की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा

calenderIcon 07:54 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम को गिरफ्तारी के बाद दिस इमारत में रखा गया, उसका उद्घाटन 30 जून, 2011 को उन्होंने ही किया था. यहां देखें वीडियो



calenderIcon 07:47 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद बेटे कार्ति चिदंबरम ने आरोप लगाया है कि अनुच्छेद 370 से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया है