logo-image

ब्लू से नारंगी नहीं होगा आपके पासपोर्ट का रंग, विपक्ष ने किया था विरोध

विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट का रंग नारंगी करने और आखिरी पन्ने पर दर्ज पूरी जानकारी को हटाने के फैसले को वापस ले लिया है।

Updated on: 31 Jan 2018, 12:10 AM

नई दिल्ली:

विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट का रंग नारंगी करने और आखिरी पन्ने पर दर्ज पूरी जानकारी को हटाने के फैसले को वापस ले लिया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुराने तरीके से ही पासपोर्ट जारी करने का फैसला लिया गया साथ ही यह भी साफ किया गया कि पासपोर्ट का रंग पहले की तरह नीला ही रहेगा और उसे नारंगी रंग नहीं दिया जाएगा।

गौरतलब है कि पासपोर्ट के रंग को बदलकर नारंगी (भगवा) करने के फैसले का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विरोध किया था और इसे सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति बताई थी।

उन्होंने सवाल उठाया था कि जब अभी तक पासपोर्ट का रंग नीला ही रहा है तो इस बदलने की क्या जरूरत है।

और पढ़ें: कासगंज हिंसा पर DM ने पूछा, क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं?

राहुल ने इस फैसले पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया था, 'काम की तलाश में विदेश जाने वाले भारतीय लोगों के साथ दोयम दर्जे वाला व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता। इससे बीजेपी के भेदभाव से भरे सोच का पता चलता है।'

और पढ़ें: U-19 WC में पाक को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत