नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है. राहुल गांधी जहां इस्तीफे पर अड़े हुए हैं वहीं उनके एक नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शायराना अंदाज में लोकसभा चुनाव में हार पर प्रतिक्रिया दी हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ' गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ़्ल क्या गिरे, जो घुटनों के बल चले'.
गिरते हैं शहसवार (घुड़सवार) ही मैदान-ए-जंग में,
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 1, 2019
वो तिफ़्ल (छोटा बच्चा) क्या गिरे जो घुटनों के बल चले।
सिद्धू भले ही शायराना अंदाज में हार की बात स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को यह पता नहीं चल पाया. अमरिंदर सिंह ने राज्य के शहरी इलाकों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि संसदीय चुनाव के दौरान उनके कदमों से न केवल उन्हें नुकसान हुआ है, बल्कि गांधी को भी.
दोनों के बीच ताजा विवाद की वजह अपवित्रीकरण के मुद्दे पर सिद्धू के विवादित बयान और उनकी पत्नी को चंडीगढ़ से टिकट न दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराना है.
इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ही मंत्री की लगाई क्लास, साथ ही दी नसीहत भी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को कैप्टन अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग छिन सकते हैं. वहीं अमरिंदर सिंह पर इशारों में वार करते हुए सिद्धू ने कहा, ' सरकार में कई मंत्री और कई विभाग हैं लेकिन अंगुली सिर्फ मुझ पर उठ रही है. मैंने कभी किसी पर अंगुली नहीं उठाई. मैंने कभी किसी का नाम लेकर सवाल नहीं उठाए.' सिद्धू ने फेसबुक लाइव पर अपनी बात रखी.
देखें वीडियो-
RELATED TAG: Navjot Singh Sidhu, Congress, Lok Sabha Election 2019, Captain Amarinder Singh, Punjab,