logo-image
लोकसभा चुनाव

SIMI कार्यकर्ताओं के एनकाउंटर के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर

दिवाली की रात SIMI के आठ कार्यकर्ता भोपाल के सेंट्रल जेल से भाग गए थे और भागने के दौरान उन्होंने एक सुरक्षा गार्ड की भी हत्या कर दी थी

Updated on: 03 Nov 2016, 05:38 PM

New Delhi:

भोपाल में जेल से फरार हुए सिमी के आठ सदस्यों के एनकाउंटर के खिलाफ ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल ने जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। गौरतलब है कि दिवाली की रात SIMI के आठ कार्यकर्ता भोपाल के सेंट्रल जेल से भाग गए थे और भागने के दौरान उन्होंने एक सुरक्षा गार्ड की भी हत्या कर दी थी।

 इसके बाद पुलिस के मुताबिक एक गांव में इन SIMI कार्यकर्ताओं के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इन आठ SIMI कार्यकर्ताओं को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया लेकिन उन कथित आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में मुठभेड़ में पुलिस ने इन सभी SIMI कार्यकर्ताओं को मार गिराया।

ये भी पढ़ें: मारे गए कथित SIMI आतंकियों के परिवार वाले जाएंगे हाई कोर्ट, सीबीआई जांच की मांग

ये भी पढ़ें:भोपाल में हुए एनकाउंटर की जांच के लिए मध्यप्रदेश के डीजीपी ने SIT गठित की

 हालांकि मुठभेड़ के बाद कई तरह के वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की इस कार्रवाई पर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी मध्य प्रदेश सरकार और डीजीपी को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।