logo-image
लोकसभा चुनाव

परमेश्वर का आरोप, कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने ईवीएम से की छेड़छाड़

हाल ही में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की थी।

Updated on: 24 May 2018, 06:15 PM

नई दिल्ली:

हाल ही में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की थी।

शपथ लेने के बाद परेमेश्वर ने कहा, 'हमारे कुछ नेता और मैं खुद समझता हूं कि ईवीएम के साथ बीजेपी ने छेड़छाड़ की है। कई कांग्रेस के नेता उन जगहों पर भी हार गए जहां कांग्रेस का गढ़ था।'

परमेश्वर ने कहा कि इस मामले की शिकायत करने के लिये वो चुनाव आयोग से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही मांग करेंगे कि बैलट पेपर से ही चुनाव कराए जाएं।

आरआर नगर चुनाव में परमेश्वर ने कहा कि जेडीएस कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन देगी। आरआर नगर में चुनाव को फर्जी वोटर आई कार्ड्स मिलने के बाद टाल दिया गया था।

और पढ़ें: कैराना उपचुनाव: देवर-भाभी ने बिगाड़ा बीजपी का खेल