logo-image

गौरी लंकेश के भाई ने कहा, हत्या का सियासी फायदा उठा रही सिद्धारमैया सरकार - बिना सबूत बीजेपी-RSS पर लगा रहे आरोप

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में उनके भाई ने जांच पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार को घेरा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले को केवल राजनीतिक फायदे के लिए भुनाया जा रहा है।

Updated on: 31 Jan 2018, 11:20 AM

New Delhi:

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में उनके भाई ने जांच पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि राज्य की सिद्धारमैया सरकार इस पूरे मामले का सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है। 

बता दें कि बेंगलुरू में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अभी तक इस मामले में पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

जांच ने नाखुश गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने सूबे की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, 'गृहमंत्री और सीएम सिद्धारमैया इस मामले को केवल राजनीतिक फायदे के लिए भुना रहे हैं। जांच सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण पर जारी है।'

और पढ़ें: मोदी के 'सूट-बूट' के बदले राहुल गांधी के 70 हजारी जैकेट पर बीजेपी का निशाना

उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रदेश सरकार बिना किसी सबूत के आरएसएस और बीजेपी पर आरोप लगा रही है, अब भी मामला वहीं अटका हुआ है।'

बता दें कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच बेंगलुरू पुलिस की एसआईटी कर रही है।

और पढ़ें: स्कॉर्पीन-श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी 'करंज' नौसेना में शामिल, जानें खासियत