logo-image
लोकसभा चुनाव

सेना ही नहीं निजी जिंदगी में भी जिंदादिल थे CDS बिपिन रावत, देखें यादगार Video

मंगलवार को देश ने एक ऐसा जांबाज योद्दा खो दिया. जिसकी हनक से दुश्मन देशों के पशीने छूट जाते थे.

Updated on: 09 Dec 2021, 06:15 PM

highlights

  • देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ बने थे जनरल बिपिन रावत 
  • कुन्नूर में सेना का हेलीकॅाप्टर क्रैश होने से पत्नी समेत कह गए देश को अलविदा 
  • शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा जनरल रावत का अंतिम संस्कार 

नई दिल्ली :

मंगलवार को देश ने एक ऐसा जांबाज योद्दा खो दिया. जिसकी हनक से दुश्मन देशों के पशीने छूट जाते थे. जी हां देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) का कल पत्नी मधुलिका समेत तमिलनाडू के कुन्नूर में हेलीकॅाप्टर क्रैश होने से निधन हो गया था. पूरा देश में गमगीन माहौल है. आज उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया. साथ ही कल उन्हे राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. आपको बता दें जनरल रावत केवल सेना में ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी में भी बहादुर और जिंदादिल इंसान थे. आज हम आपको उनके कुछ यादगार वीडियो दिखाने जा रहे हैं. जिन्हे देखने के बाद आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी.

जनरल रावत जीवन से बड़े व्यक्तित्व थे जो सेना को अपना परिवार मानते थे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं प्रसिद्ध गोरखा रेजीमेंट के साथ उनकी यादगार यादें

थल सेना अध्यक्ष के पद से रिटायर होने पर कुछ इस अंदाज में साथियों ने मनाया विदाई समारोह 

आज जब उनकी शव यात्रा कोयंबटूर से निकल रही थी तो जनता का प्यार कुछ इस तरह मिल रहा है. 

जनरल रावत सितंबर 2017 में इंडियाज मोस्ट फियरलेस 1 के लॉन्च के अवसर पर अपनी बात रखते हुए.